UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों बारिश के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन फिलहाल अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले 2 दिनों में गर्मी बढ़ने का अनुमान है. तेज धूप की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आइए जानते हैं लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समते अन्य जिलों के मौसम का हाल.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई. मौसम विभाग की माने तो नवाबों की नगरी में 10 बजे के बाद कड़ी धूप निकलेगी. जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि लखनऊ के आस- पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश नहीं होगी. इसी के साथ आज यहां न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 33-24 के बीच रहेगा.
नोएडा में आज धूप निकलने के साथ ही गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा. साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो शाम होते ही यहां आसमान में बादल छा जाएंगे. इसी के साथ नोएडा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गाजियाबाद की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में आसमान में बादल छा जाएंगे. लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. इसी के साथ गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.
Also Read: UP Weather Upadate: यूपी में मंगलवार से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
यूपी के अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर में मौसम साफ रहेगा. हालांकि कानपुर, गोरखपुर आजमगढ़, ललितपुर और वाराणसी में शाम के वक्त हल्के बादल छाए रहेंगे.