Uttar Pradesh Weather Update: UP में फिर बदला मौसम, सुबह-शाम हो रहा ठंड का एहसास, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है. इस बीच यूपी सहित राज्य के कई जिलों में फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा. आइए जानते हैं आज लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा और मेरठ का मौसम (Weather) कैसा रहेगा.

By Shweta Pandey | February 28, 2023 7:36 AM
an image

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है. इस बीच यूपी सहित राज्य के कई जिलों में इस साल फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा. टेंपरेचर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई. यूपी की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30- 32 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. हालांकि बीच में बादलों की लुकाछिपी और तेज हवाओं ने धूप की तपिश को बेहद कम किया. आइए जानते हैं आज लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा और मेरठ का मौसम (Weather) कैसा रहेगा.

लखनऊ वेदर

लखनऊ में फरवरी महीने में पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं. अंचलिक मौसम विभाग की माने तो इस बार लखनऊ में भीषण गर्मी पड़ने वाले हैं, लेकिन बीच-बीच में बारिश होने की भी संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित आसपास के कई जिलों में बारिश की संभावना है. आज (28 फरवरी) को लखनऊ में बारिश होने की संभावना नहीं है. राजधानी में तेज धूप खिली रहेगी. हालांकि बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रहेंगे. मंगलवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

नोएडा वेदर

नोएडा (Noida) में आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग की माने तो नोएडा में बारिश का फिलहाल पूर्वानुमान नहीं है.

गाजियाबाद वेदर

गाजियाबाद (Ghaziabad Weather) में सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को गाजियाबाद में तेज धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

कानपुर वेदर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की माने तो बारिश का पूर्वाअनुमान नहीं है. आज हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. कानपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहेगा.

मेरठ वेदर
Also Read: Lucknow Weather Update Video: लखनऊ में बदला मौसम, जानिए UP से लेकर बिहार तक आज कैसा रहने वाला है वेदर

मंगलवार को मेरठ में मौसम साफ रहेगा. तेज धूप होने से गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो आज मेरठ का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

Exit mobile version