उत्तरकाशी हादसा: यूपी के सात मजदूर सुरंग में फंसे, देखें लिस्ट

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया था. जिससे करीब चालीस मजदूर सुरंग में फंस गए थे. इनमें यूपी के अलावा बिहार, झारखंड के भी मजदूर हैं.

By Amit Yadav | November 13, 2023 2:39 PM

लखनऊ: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा की सुरंग में भूस्खलन से फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच जिन 40 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है, उनमें कई उत्तर प्रदेश के भी हैं. उत्तर प्रदेश के जो मजदूर टनल में फंसे हुए हैं उनमें मीरजापुर के अखिलेश कुमार हैं. इसके अलावा ग्राम मोतीपुर के अंकित, राममिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश, राम सुंदर, मंजीत शामिल हैं.

उत्तरकाशी हादसा: यूपी के सात मजदूर सुरंग में फंसे, देखें लिस्ट 2
सुरंग में फंसे मजदूरों से हो गया है संपर्क

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार सुबह ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक धंस गया. जिससे वहां लगभग 40 मजदूर फंस गए. इनको को बाहर निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है. सोशल मीडिया पर इन 40 मजदूरों की लिस्ट सामने आयी है. इसके बाद से इन मजदूरों के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुरंग में फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी के जरिये संपर्क हो गया है. मजदूरों को सुरंग में पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. सूचना मिली है कि सुरंग का लगभग 30-35 मीटर हिस्सा टूटा है.

Also Read: UP Breaking News Live: मथुरा में श्रीद्वारिकधीश मंदिर में गोवर्धन पूजा पर उमड़े श्रद्धालु

उधर उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रेशर के कारण सुरंग का हिस्सा गिरा है. अंदर फंसे लोगों को भोजन पानी ऑक्सीजन दी जा रही है. मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक फंसे हुए लोगों को निकाल लिया जाएगा. सुरंग में फंसे लोगों से बातचीत हो रही है. सभी सुरक्षित हैं और अंदर मलबे की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी भी उन्होंने दी है. देहरादून से तकनीकी टीम भी मदद के लिये आयी है. हमारी प्राथमिकता सभी को सुरक्षित बाहर निकालना है. गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा की सुरंग में भूस्खलन से सुरंग का हिस्सा धंस गया था. इस सुरंग में 40 लोग फंसे हैं.

Next Article

Exit mobile version