Valentine Special: उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरे पांच बड़े चेहरे, जिनकी लव स्टोरी को कहा जाता है परफेक्ट

आज हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे उन पांच बड़े सियासी चेहरों की, जिनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी है. इन सारे कपल्स के लिए सफलता का मतलब, एक-दूसरे का साथ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 4:33 PM

UP Election Valentine Connection: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को है. सोमवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी है. आज हम बात करते हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे उन पांच बड़े सियासी चेहरों की, जिनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी है. इन सारे कपल्स के लिए सफलता का मतलब, एक-दूसरे का साथ और साथ बढ़ने की क्षमता है.

Valentine special: उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरे पांच बड़े चेहरे, जिनकी लव स्टोरी को कहा जाता है परफेक्ट 6

यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की लव स्टोरी काफी चर्चित है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हैं. दोनों के बीच प्यार और इकरार हुआ. कहा जाता है शुरू में मुलायम सिंह यादव अखिलेश और डिंपल की शादी के पक्ष में नहीं थे. आखिरकार दोनों की शादी हुई. अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों राजनीति से जुड़े रहे हैं. इस समय सपा को अखिलेश यादव लीड कर रहे हैं.

Valentine special: उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरे पांच बड़े चेहरे, जिनकी लव स्टोरी को कहा जाता है परफेक्ट 7

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी को लीड कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा से शादी की. दोनों की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी है. खास बात यह है कि दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक मित्रता थी. एक तरफ प्रियंका गांधी राजनीति में एक्टिव हैं. वहीं, रॉबर्ट वाड्रा बिजनेस मैन हैं.

Valentine special: उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरे पांच बड़े चेहरे, जिनकी लव स्टोरी को कहा जाता है परफेक्ट 8

अब बात करते हैं नोएडा के मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह की. पंकज सिंह की पत्नी का नाम सुषमा सिंह है. उनके दो बच्चे भी हैं. 1996 में लखनऊ के महानगर बॉयज इंटर कॉलेज से 12वीं करने के बाद पंकज सिंह ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आए. पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में एंट्री की. नवंबर 2004 में पंकज सिंह ने सुषमा सिंह से शादी की. सुषमा सिंह भारतीय शूटर रह चुकी हैं.

Valentine special: उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरे पांच बड़े चेहरे, जिनकी लव स्टोरी को कहा जाता है परफेक्ट 9

उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा से गठबंधन करके उतरे रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी सक्रिय राजनीति में नहीं हैं. दोनों ने भी लव मैरिज की. हाल में चारू चौधरी गाजियाबाद के मोदीनगर में रालोद कैंडिडेट के पक्ष में वोट मांगती दिखी. इस दौरान चारू ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला था.

Valentine special: उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरे पांच बड़े चेहरे, जिनकी लव स्टोरी को कहा जाता है परफेक्ट 10

समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आने वाले अनिल यादव ने पंखुड़ी पाठक के साथ लव मैरिज की है. पंखुड़ी पाठक भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक्टिव हैं. पंखुड़ी पाठक कांग्रेस के टिकट पर नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. पंखुड़ी पाठक और अनिल यादव की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही है.

Next Article

Exit mobile version