Varanasi News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं. ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सीधे गंगा घाट के लिए रवाना हुईं. शहर में पहुंचने पर ममता बनर्जी का कई जगह विरोध हुआ और उनको काले झंडे दिखाए गए. वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में कुछ युवकों ने उनका काफिला रोक लिया और कुछ देर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने गाड़ी से उतरकर नारेबाजी करते हुए युवकों को देखती रहीं. युवक ‘ममता बनर्जी वापस जाओ, वापस जाओ’ नारा लगा रहे थे.
चेतगंज में विरोध होने के बाद ममता बनर्जी का काफिला घाट के लिए रवाना हुआ. रास्ते में गोदौलिया चौराहे पर उन्हें काला झंडा दिखाया गया और युवकों द्वारा ‘वापस जाओ, वापस जाओ’ और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाए. पुलिस ने काला झंडा दिखाने वाले युवक को सड़क से साइड कर मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ाया. घाट पर भी ममता बनर्जी के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. वहां भी ममता बनर्जी के विरोध में नारे लगे.
Also Read: UP Chunav 2022: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ जनसभा को करेंगी संबोधित
बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंची. एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हो गईं. गुरुवार को वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ रैली को संबोधित करेंगी.
Also Read: UP Chunav 2022: बंगाल में मिलकर हराया था, अब यूपी में हराएंगे, ‘दीदी’ से मिलने के बाद बोले अखिलेश यादव
पश्चिम बंगाल की सीएम बंगाल ममता बनर्जी का यह वाराणसी का पहला दौरा है. यूपी चुनाव में दूसरा दौरा है. उन्होंने पहले लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था. इसके बाद वह अब वाराणसी दौरे पर हैं. बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के बाद खुले मंच से ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ वो प्रचार करने यूपी विधानसभा चुनाव में जाएंगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी