19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण गांधी ने संजय गांधी अस्पताल मामले में दी बधाई, कांग्रेस बोली- स्मृति ईरानी जनता से क्यों कर रहीं दुश्मनी

वरुण गांधी ने कहा कि संजय गांधी हॉस्पिटल के लाइसेंस निलंबन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. मैं अमेठी की जनता और अस्पताल के सैकड़ों कर्मचारियों को उनकी इस संघर्षमय विजय पर बहुत बधाई देता हूं. सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हाईकोर्ट ने भाजपा सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए उसे खोलने का आदेश दिया है.

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जनपद के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के योगी सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से रोक लगाने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. पार्टी से जुड़े लोग सरकार के फैसले के खिलाफ जहां धरना प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद बेहद उत्साहित हैं. प्रदेश में गुरुवार को कई जगह कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले के बाद मंदिर में पूजा की और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वरुण गांधी ने गुरुवार को कहा कि संजय गांधी हॉस्पिटल के लाइसेंस निलंबन पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. मैं अमेठी की जनता और अस्पताल के सैकड़ों कर्मचारियों को उनकी इस संघर्षमय विजय पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आपका अपना संजय गांधी हॉस्पिटल वर्षों-वर्षों तक जनसेवा को समर्पित रहे, यही मेरी आप सभी को शुभकामना है. इस प्रकरण को लेकर गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल और अन्य कांग्रेसियों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और सरकार पर कटाक्ष किया.

सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है हाईकोर्ट का फैसला:सुरेंद्र राजपूत

कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के मामले में हाईकोर्ट ने भाजपा सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए उसे खोलने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से दुश्मनी करो स्मृति ईरानी अमेठी की जनता से क्यों दुश्मनी कर रही हो? यूपी कांग्रेस की ओर से कहा गया कि न्यायालय के इस आदेश ने जुमलेबाजों की सरकार के मुंह पर करारा तमाचा जड़ते हुए जनहित को तवज्जो दी है. इससे आम जनता के सुगम इलाज का रास्ता बहाल हुआ है. पार्टी ने कहा ​कि हाईकोर्ट के फैसले से एक बार फिर यह साबित हो गया कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.

महिला की सर्जरी के बाद मौत मामले में लाइसेंस किया गया निलंबित

दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार ने संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस 22 वर्ष की एक महिला की एक सर्जरी के बाद मौत होने को लेकर निलंबित कर दिया था. मामला हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पहुंचने पर न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने जांच को जारी रखने को कहा. अदालत ने राज्य सरकार से मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अवधेश शर्मा की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया. अदालत ने कहा कि अस्पताल के खिलाफ जांच जारी रहेगी.

Also Read: ICC World Cup 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल-काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाज बरसाएंगे रन, बढ़ेगा रोमांच
हाईकोर्ट में आदेश को दी गई चुनौती

इस याचिका में अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के एक सरकारी आदेश केा चुनौती दी गयी थी. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जे एन माथुर ने दलील दी कि सरकार ने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश राजनीतिक कारणों से जारी किया है. उन्होंने अनुरोध किया था कि निलंबन आदेश रद्द किया जाए. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अदालत में कहा गया था कि अस्पताल में सर्जरी हो रही थी जबकि उसके पास सर्जरी करने का लाइसेंस ही नहीं था. राज्य सरकार ने कहा कि लाइसेंस निलंबन का आदेश बिल्कुल सही है और अस्पताल के खिलाफ जांच चल रही है. ऑपरेशन के बाद एक महिला मरीज की मौत के कुछ दिनों बाद 18 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग ने अमेठी के मुंशीगंज इलाके में स्थित संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया था और ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी थीं.

सोनिया गांधी हैं ट्रस्ट की अध्यक्ष

राज्य के वकील राहुल शुक्ला ने कहा कि लाइसेंस सही तरीके से निलंबित किया गया है और अंतिम आदेश पारित करने से पहले जांच चल रही है. यह अस्पताल कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने बताया कि अदालत के आदेश की एक प्रति अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाएगी और सीएमओ के निर्देशों के अनुसार अस्पताल का कामकाज फिर से शुरू होगा. हालांकि, मुट्टू ने कहा कि वह चाहेंगे कि अस्पताल गुरुवार से काम करना शुरू कर दे।

मेनका गांधी और वरुण गांधी को प्रबंधन सौंपने की मांग

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की अमेठी जिला इकाई ने मांग की कि संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट का प्रबंधन मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी को सौंप दिया जाए जो क्रमशः सुल्तानपुर और पीलीभीत से भाजपा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में भाजपा ने अस्पताल में मुफ्त इलाज मुहैया कराने की भी मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया कि संजय गांधी अस्पताल का निर्माण राज्य सरकार द्वारा लीज पर दी गई जमीन पर किया गया है. लीज की शर्तों का पालन नहीं किया गया और अस्पताल अव्यवस्थित तरीके से चलाया जाता रहा। इसलिए, सरकार को संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट का प्रबंधन संजय गांधी की पत्नी एवं भाजपा नेता मेनका गांधी और उनके बेटे एवं पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी को सौंप देना चाहिए.

Also Read: कानपुर में खाद्य तेल कंपनी के 35 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, 150 से ज्यादा अफसर खंगाल रहे दस्तावेज

इसमें कहा गया कि नहीं तो, सरकार को अस्पताल का अधिग्रहण कर लेना चाहिए और इसका प्रबंधन लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) को सौंप देना चाहिए. यह ज्ञापन भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख राम प्रसाद मिश्रा द्वारा अमेठी के जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया. इससे पहले विगत 27 सितंबर को, अस्पताल के 400 से अधिक कर्मचारी इसके लाइसेंस के निलंबन के खिलाफ धरने पर बैठ गए. स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा सीएमओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अस्पताल के लाइसेंस के निलंबन पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि मृत महिला के परिवार का समर्थन करने के बजाय, पार्टी “अपने मुनाफे के नुकसान पर रो रही है. विगत 14 सितंबर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला मरीज दिव्या एक सर्जरी के दौरान कोमा में चली गई थी. उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसे लखनऊ रेफर किए जाने से पहले 30 घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रखा गया था, जहां 16 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई। अगले दिन, अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही से मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें