योगी सरकार के नाइट कर्फ्यू पर वरुण गांधी का सवाल, चुनावी रैली कर कोरोना कंट्रोल का ये कौन सा फॉर्मूला?

coronavirus night curfew: वरुण गांधी ने नाइट कर्फ्यू को लेकर पूछा है कि दिन में रैली कर ये कौन सा प्रतिबंध लगाया गया है. गांधी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 12:21 PM

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच योगी सरकार के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सवाल उठाया है. वरुण गांधी ने नाइट कर्फ्यू को लेकर पूछा है कि दिन में रैली कर ये कौन सा प्रतिबंध लगाया गया है. गांधी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलान, यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है.’ वरुण गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन.

यूपी में सरकार ने लगाया है नाइट कर्फ्यू- योगी सरकार ने यूपी में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम नहीं आयोजन किए जा सकते हैं. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

बागी रुख अख्तियार किए हैं वरुण गांधी– पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार बागी रुख अख्तियार किए हुए हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा, किसान आंदोलन सहित कई मामलों में बीजेपी सरकार पर ही वरुण सवाल उठा चुके हैं. वे अपने ट्वीट के जरिए यूपी में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.

Also Read: कोविड-19 : दिल्ली में आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू शुरू, दूसरे राज्यों में भी लगेंगी पाबंदियां

वरुण गांधी के द्वारा नाइट कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार पर उठाए गए सवाल वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को अब तक 300 से अधिक लोगों से लाइक किया है, जबकि 100 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है.

Next Article

Exit mobile version