Lakhimpur Kheri Update: ‘कार से कुचलने’ का वीडियो शेयर कर वरुण गांधी ने यूपी सरकार से मांगा न्याय, पढ़ें

varun gandhi lakhimpur kheri update: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इस में वीडियो सबकुछ बिल्कुल साफ- साफ दिख रहा है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं कराया जा सकता

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 11:06 AM

पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर लखीमपुर खीरी से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है. वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार से न्याय की मांग की है. वरुण गांधी के वीडियो शेयर करने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि इस में वीडियो सबकुछ बिल्कुल साफ- साफ दिख रहा है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं कराया जा सकता. निर्दोष किसानों के बिखरे खून की जवाबदेही तय होनी चाहिए और इस मामले में न्याय मिलनी चाहिए.

किसान आंदोलन पर लगातार मुखर हैं योगी– बताते चलें कि लखीमपुर हिंसा के बाद वरुण गांधी लगातार मुखर हैं. वरुण गांधी इससे पहले भी एक वीडियो ट्वीट कर चुके हैं. वहीं हिंसा के बाद सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. इधर, वरुण गांधी की सक्रियता की चर्चा भी शुरू हो गई है.

प्रियंका ने की मंत्री के इस्तीफे की मांग- लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि न्याय अभी तक नहीं मिला है. न्याय कैसे मिलेगा? वे गृह राज्य मंत्री हैं और सब कुछ उनके अंडर आता है. प्रियंका ने कहा कि मैंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का वचन दिया है.

इधर, योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है. यह आयोग दो महीने में अपनी जांच पूरा कर सरकार को सौंपेगी. सरकार ने किसानों से समझौता के तहत न्यायिक जांच कराने की बात कही थी

Also Read: लखीमपुर हिंसा: SC में सुनवाई से पहले योगी सरकार ने बनाया न्यायिक जांच आयोग, 4 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से दूर

Next Article

Exit mobile version