वरुण गांधी की योगी सरकार को चेतावनी, कहा- ‘किसानों को जमीन से बेदखल करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा’
Varun Gandhi Latest News: पिछले कई महीनों से यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर वरुण गांधी लगातार मुखर हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
किसानों के प्रदर्शन के बीच पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. पीलीभीत में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि किसानों को कोई भी जमीन से बेदखल नहीं कर सकता है. अगर करने की सोचता है, तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के टाटरगंज में भ्रमण के दौरान कुछ किसानों ने वरुण गांधी से शिकायत की. किसानों का कहना था कि 65 साल से वे जमीन जोत रहे हैं. हालांकि मालिकाना हक नहीं होने की वजह से अब उन्हें बेदखल करने का नोटिस दिया गया है, जिसके बाद वरुण गांधी ने यह बयान दिया.
पीलीभीत दौरे पर पहुंचे वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि राय सिख एक बहादुर कौम है और सरकार को चाहिए कि उन्हें जमीन का मालिकाना हक दे. वरुण गांधी ने इस दौरान कृषि मंडी का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
योगी और मोदी सरकार पर लगातार मुखर हैं वरुण- बता दें कि पिछले कई महीनों से यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर वरुण गांधी लगातार मुखर हैं. लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं पिछले दिनों बीजेपी ने वरुण गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया, जिसके बाद सियासी गलियारों में लगातार अटकलें तेज है.
इधर, सोशल मीडिया पर मुखरता के बाद वरुण गांधी लगातार पीलीभीत का दौरा कर रहे हैं. वरुण गांधी ने शुक्रवार को मंडी निरीक्षण के बाद वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने एक नेक्सस बना रखा है. वे कभी किसान की पैदावार पर दोष देते हैं तो कभी कुछ.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अधिकारी कहते हैं कि पैदावार गीली है, काली है. फिर उन्हें मंडी के बाहर बैठे अपने दोस्तों के पास भेज देते हैं. वहां पर किसान को मजबूर करके उनकी पैदावार 11-12 सौ रुपये में खरीदकर उसे मंडी में 1900 रुपये तक बेचा जाता है. इन करोड़ों किसानों की बद्दुआ मत लीजिये. इन मरे हुए लोगों को और मत मारिए.