Loading election data...

Atiq Ahmed: पीड़ितों को जमीन मिलेंगी वापस! माफिया अतीक के अवैध कब्जे पर जल्द एक्शन ले सकती है योगी सरकार

यूपी सरकार माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे पर एक्शन करने की तैयारी करने जा रही है. प्रयागराज में बाहुबली सांसद अतीक अहमद के द्वारा कब्जा की गई जमीनों को चिह्नित कर पीड़ितों को वापस लौटाई जा सकती है.

By Sandeep kumar | April 22, 2023 6:27 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश में माफियों और उनके साम्राज्य पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. इसी बीच अब यूपी सरकार माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे पर एक्शन करने की तैयारी करने जा रही है. प्रयागराज में बाहुबली सांसद अतीक अहमद के द्वारा कब्जा की गई जमीनों को चिह्नित कर पीड़ितों को वापस लौटाई जा सकती है, इस पर योगी सरकार विचार कर रही है. जानकारी के मुताबिक इसके लिए प्रदेश सरकार आयोग का गठन करेगी, जिसकी रिपोर्ट पर कब्जा की गई जमीनें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा.

पीड़ितों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोत्तरी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज सहित प्रदेश के कई शहरों में दबंगई से जमीनें कब्जा कर ली थी या औने पौने दाम में लोगों से हथिया ली थी. दरअसल, अतीक अहमद की हत्या के बाद ऐसे तमाम पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ोत्तरी हुई है, जो पुलिस और कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं. इसको देखते हुए अधिकारी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इस मामले में योगी सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है.

माफिया के अवैध संपत्तियों पर दो साल से चल रहा बुलडोजर

आपको बता दें कि 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराया था. उसी दिन यूपी प्रशासन ने एक आंकड़ा जारी किया गया था, जो दिखाता है अतीक अहमद ने डरा-धमकाकर कितनी संपत्ति जमा कर ली थी, क्योंकि 10वीं फेल अतीक अहमद के पास इतनी संपत्ति कैसे और कहां से आई? पिछले 2 साल से अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है, अभी भी खंगालने का सिलसिला जारी है. कई शहरों में अतीक अहमद की काली कमाई का पता चला है.

अब तक 1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां हो चुकी हैं मुक्त

सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक माफिया अतीक अहमद से करीब 1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां मुक्त कराई जा चुकी हैं, जबकि कई शहरों में अब भी दबिश जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं. वहीं इस बीच अब धीरे-धीरे अतीक के सताए लोग भी सामने आ रहे हैं. यूपी सरकार की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, प्रशासन ने अतीक अहमद की 417 करोड़ की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि करीब 752 करोड़ रुपये के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक 1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version