16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vidyut Jamwal, Arjun Rampal क्रैक-जीतेगा तो जिएगा फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे लखनऊ, जानें क्या कहा

क्रैक-जीतेगा तो जिएगा (Crakk-Jeetegaa Toh Jiyegaa) एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें Vidyut Jamwal Arjun Rampal के साथ नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी हैं. फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन, रोमांच और स्पोर्ट्स स्टंट हैं.

लखनऊ: इंडिया की पहली एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा क्रैक-जीतेगा तो जिएगा (Crakk-Jeetegaa Toh Jiyegaa) फिल्म का प्रोमोशन करने विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल (Vidyut Jamwal Arjun Rampal) लखनऊ में थे. यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. इसमें विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल के अलावा नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी हैं. इस फिल्म की खासियत ज़बरदस्त एक्शन, रोमांच और विभिन्न स्पोर्ट्स स्टंट हैं. दावा किया गया है कि यह भारत की पहली एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.

मेरा विजन सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर पेश करना
लखनऊ में क्रैक-जीतेगा तो जिएगा (Crakk-Jeetegaa Toh Jiyegaa) के ट्रेलर लॉन्च पर क्रैक थीम पर आधारित एक गेम अभिनेता-निर्माता विद्युत जामवाल ने लांच किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि क्रैक के साथ, मेरा विजन भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर पेश करना है. मैं उस असाधारण टीम का आभारी हूं, जिसने इस सपने को हकीकत में बदल दिया. उन्होंने कहा कि हमने रोमांच से भरपूर विजुअल्स तैयार किया है. उसका उद्देश्य दर्शकों को मोहित करना है. जिससे उनमें उत्सुकता बढ़े और वह इस एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा का और अधिक मजा ले सकें.

विद्युत जामवाल हैं निर्माता
निर्देशक आदित्य दत्त के अनुसार क्रैक विद्युत के साथ मेरी दूसरी फिल्म है और इस बार मेरे साथ अर्जुन भी हैं. अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल रीयल लाइफ और रील लाइफ में मर्दानगी के प्रतीक हैं. एक फिल्म निर्माता के रूप में यह एक अद्भुत एक्शन कॉम्बो है. इस बार यह इसलिए भी खास है क्योंकि मेरे नायक सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्माता भी हैं. इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती कि विद्युत और मेरा नजरिया मेल खाता है. यह फिल्म विद्युत जामवाल और एक्शन हीरो फिल्म्स ने बनाई है. आदित्य दत्त ने इसका निर्देशन और लेखन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें