Vikas Dubey Encounter News : विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले मीडिया के वाहनों को रोका गया, पत्रकारों के दावे पर पुलिस ने दी सफाई

Vikas Dubey Encounter News Vikas Dubey Arrest or planned surrender कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी एवं कुख्यात अपराधी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर कानपुर आ रहे पुलिस काफिले के साथ चल रहे मीडिया के वाहनो को संचेडी के पास कथित रूप से रोक दिया गया था, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

By Agency | July 10, 2020 3:50 PM

Vikas Dubey Encounter News Vikas Dubey Arrest or planned surrender कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी एवं कुख्यात अपराधी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर कानपुर आ रहे पुलिस काफिले के साथ चल रहे मीडिया के वाहनो को संचेडी के पास कथित रूप से रोक दिया गया था, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह दिख रहा है कि दुबे के साथ हुये मुठभेड़ स्थल से करीब तीस मिनट पहले ही मीडिया के वाहनों को रोक दिया गया था. एक पत्रकार ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पुलिस काफिले के पीछे-पीछे आ रहे मीडिया के वाहनों को पुलिस ने कई स्थानों पर रोका.

पत्रकार ने बताया कि संचेडी इलाके में भी मीडिया के वाहनों को रोक दिया गया, जिसके कुछ देर बाद ही भौती इलाके में दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर आयी. इस बारे में जब कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसकी कोई जानकारी नहीं कि विकास दुबे को लेकर आ रहे पुलिस के वाहन के पीछे आ रहे मीडियाकर्मियों के वाहनों को रोका गया था. उन्होंने कहा कि मीडिया के वाहनों को रोका नहीं गया था. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शायद मीडिया के वाहनों को जांच के लिये रोका गया हो.

Also Read: Vikash Dubey Encounter : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खुल जाती यूपी सरकार की पोल…

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version