ग्राम प्रधान व चौकीदारों के सहयोग से प्रदेश के गांव होंगे अवैध शराब से मुक्त, ड्रोन से हो रही अड‍्डों की पहचान

यदि किसी व्यक्ति को किसी स्थान पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी कर लाई गई शराब का भंडारण अथवा शराब से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की सूचना है तो वह तत्काल प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय के कंट्रोल रूम पर स्थापित टोल फ्री नंबर 14405 के साथ-साथ व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं.

By Amit Yadav | September 7, 2023 8:00 PM
an image

लखनऊ: यूपी के गांवों में अवैध शराब के कारोबार से ग्राम प्रधान व चौकीदारों के सहयोग से मुक्त कराया जाएगा. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि सभी जिला आबकारी अधिकारियों को जनपद में अवैध शराब के कारोबार को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चौकीदारों को भी जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा ड्रोन से अवैध शराब के अड्डों की पहचान की जा रही है.

टोल फ्री नंबर 14405  या व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर दें सूचना

आबकारी आयुक्त ने बताया कि ग्राम प्रधान और चौकीदार क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी आबकारी विभाग के साथ साझा करेंगे. जिससे विभाग अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर सकेगा. यदि किसी व्यक्ति को किसी स्थान पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी कर लाई गई शराब का भंडारण अथवा शराब से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की सूचना है तो वह तत्काल प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय के कंट्रोल रूम पर स्थापित टोल फ्री नंबर 14405 के साथ-साथ व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं.

10 सितंबर तक चलेगा अवैध शराब के खिलाफ अभियान

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्य नाथ ने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम एवं अन्तर्राज्यीय मदिरा की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये गये थे. इसी क्रम में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल और बीना कुमारी प्रमुख सचिव आबकारी ने विशेष प्रवर्तन अभियान को 10 सितंबर तक बढ़ा दिया है.

Also Read: सिविल सेवा नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए 1476 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
गोरखपुर, कुशीनगर एवं गोंडा में ड्रोन कैमरे से अड्डे चिन्हित

प्रमुख सचिव आबकारी विभाग बीना कुमारी ने बताया कि गोरखपुर, कुशीनगर एवं गोंडा के आबकारी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने एक अभिनव पहल करते हुए ड्रोन कैमरों के माध्यम से ईंट भट्ठों, उसके संलग्न क्षेत्रों, नदियों के कछारों एवं मांझा क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध छापेमारी की. पहले इन इलाकों में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान व अड्डों को चिन्हित करने में कठिनाई होती थी.

ड्रोन कैमरे से छापेमारी में मिल रही सफलता

गोरखपुर में 30 अगस्त को आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रोन कैमरों के माध्यम से सियार मोड़, मझगवा ईंट-भट्ठा थाना गगहा एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों पर अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की. 03 सितंबर को कुशीनगर में कसया क्षेत्र में संयुक्त टीम ने ग्राम भैसहा सदरटोला में ड्रोन कैमरों की निगरानी में गंडक नदी के किनारे दबिश दी. 06 सितंबर को गोंडा के मांझा क्षेत्र में स्थित ग्राम जैतपुर मांझा में ड्रोन कैमरों की मदद से दबिश दी गई.

1,40,992 लीटर अवैध शराब बरामद

विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 44,589 छापे मारे गये. जिसमें 5,890 मुकदमे दर्ज किये गये. 1,40,992 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी. शराब बनाने के लिये तैयार किये गये 2,72,896 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1916 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 772 अभियुक्तों को जेल भेजा गया. अवैध मदिरा के परिवहन में संलिप्त 18 वाहन जब्त किये गये.

बार्डर वाले जनपदों में विशेष अभियान

आबकारी आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में संचालित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शाप की दुकानों के साथ-साथ थोक अनुज्ञापनों की लगातार चेकिंग कराई जा रही है. इसके अतिरिक्त अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों को समूल नष्ट करने के लिये प्रवर्तन कार्रवाई के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से लगे बार्डर वाले जनपदों पर शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये वाहनों की चेकिंग भी कराई जा रही है.

Exit mobile version