UP Election 2022: प्रदेश में नाव निशान से यात्रा करेंगे ‘VIP’, पार्टी चीफ मुकेश सहनी 165 सीट पर ठाेंकेंगे दावा
30 दिसंबर को सभी चिन्हित 165 विधानसभा के लिए सभी विधानसभा प्रभारी को नए मोटरसाइकिल से पार्टी के प्रचार किट के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
Lucknow News: नदियों में नाव दिखे तो आम बात है लेकिन अब यूपी की सड़कों पर भी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी नाव दौड़ाने वाले हैं. रविवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नाव चुनाव चिन्ह प्रचार यात्रा को पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
बता दें कि सभी नाव चुनाव चिन्ह प्रचार यात्रा की गाड़ियां यूपी के 165 विधानसभा में पार्टी के विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएंगी तथा वीआईपी पार्टी के चुनाव चिन्ह नाव छाप के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी. इसके लिए पार्टी ने ई-रिक्शा मॉडल को नाव का स्वरूप दिया है. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘नाव निषाद समाज की रोजी-रोटी और पुस्तैनी पहचान रही है. बरसों से नाव निषाद समाज के लिए अभिन्न अंग रहा है. इसी नाव पर भगवान निषादराज केवट ने भगवान श्रीराम की नैया पार लगाई थी.
वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताया, ‘चुनाव चिन्ह नाव यूपी के तमाम 165 सीट पर हमारे पार्टी के विचारधारा को प्रसारित करेगी. निषाद समाज के आरक्षण वाले मुद्दे को लेकर हम आज भी प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने जानकारी दी कि 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक लखनऊ में प्रांतीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसमें 27 दिसंबर को पूर्वांचल प्रदेश, 28 दिसंबर को अवध और बुंदेलखंड तथा 29 दिसंबर को पश्चिम प्रदेश के सभी चिन्हित विधानसभा सीट पर मंथन किया जाएगा. 30 दिसंबर को सभी चिन्हित 165 विधानसभा के लिए सभी विधानसभा प्रभारी को नए मोटरसाइकिल से पार्टी के प्रचार किट के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
इस अवसर पर मुकेश सहनी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी उमेश साहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरू साहनी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी, पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजाराम बिंद, अवध के प्रदेश अध्यक्ष कांति देवी, बुंदेलखंड के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निषाद, पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम निषाद, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा निषाद, निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल निषाद उर्फ गुरुजी तथा पार्टी के सभी पदाधिकारीमौजूद थे.
Also Read: UP Election 2022: लखनऊ में मुकेश सहनी का दावा- डॉ. संजय निषाद झूठे, आरक्षण पर खामोश रहना पड़ेगा भारी