14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: सांड की सवारी का वीडियो देखकर आपकी छूट जाएगी हंसी, लोग बोले- बगैर पेट्रोल के वाहन की सैर, देखें

Viral Video: वीडियो में एक शख्स घोड़े की तर्ज पर सांड की सवारी करता नजर आ रहा है. सांड तेजी से दौड रहा है और उस पर एक शख्स सवार है. इस बीच एक स्कूटी सवार के सामने अचानक ये सांड आता है तो वह अपनी गाड़ी को तुरंत सड़क के दूसरी ओर ले जाता है. वहीं सांड पर सवार शख्स 'कैलाशपति नाथ की जय' बोलता रहता है.

Viral Video: आपने सड़क, चौराहों पर अक्सर सांड को बैठे, आपस में लड़ते, देखा होगा. इनकी वजह से कई बार यातायात प्रभावित होता है तो कई लोगों की सांड के हमले में जान तक जा चुकी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो लंबे समय से यूपी में खुलेआम घूम रहे सांडों के मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर बने हुए हैं और सांड सफारी बनाने तक का कटाक्ष कर चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सांड की सवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

घोड़े की तर्ज पर सांड की सवारी

इस वीडियो में एक शख्स घोड़े की तर्ज पर सांड की सवारी करता नजर आ रहा है. इसमें सांड तेजी से दौड रहा है और उस पर एक शख्स सवार है. इस बीच एक स्कूटी सवार के सामने अचानक ये सांड आता है तो वह अपनी गाड़ी को तुरंत सड़क के दूसरी ओर ले जाता है, जिससे खुद को बचा सके. वहीं सांड पर सवार शख्स ‘कैलाशपति नाथ की जय’ बोलता रहता है.


सोशल मीडिया पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

इसके बाद सांड एक गली के अंदर दाखिल हो जाता है. ये वीडियो जिस समय का है, उस दौरान सड़क पर आवाजाही नहीं है और दुकानें भी बंद है. केवल चंद लोग मौजूद हैं. इस वजह से भगदड़ नहीं मची, वरना युवक के इस तरह सांड की सवारी करने से भगदड़ मचने से हादसा हो सकता था. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने ट्वीट किया कि हिंदुस्तान में कुछ भी असंभव नहीं है. एक अन्य ने कमेंट किया कि आत्मनिर्भर बनने की ओर बगैर पेट्रोल के वाहन की सैर. एक यूजर ने रिट्वीट किया कि पता नहीं इसकी लैंडिंग कैसी रही होगी. वहीं शख्स ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि कबीरा तेरे देश में भांति भांति के लोग.

अखिलेश यादव लगातार कस रहे तंज

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है. लेकिन, यूपी में इस वीडियो की काफी चर्चा है और लोग इसे एक दूसरे को फारवर्ड कर रहे हैं. कुछ लोग इसे काशी का बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे ऋषिकेश के तपोवन का बता रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव लगातार सांड के मामले पर सरकार पर तंज कस रहे हैं.

सांड सफारी शुरू करने का नजर आएगा विज्ञापन

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी सारस और बारहसिंगा के लिए सफारी बनाने जा रहे हैं. हम उन से निवेदन करेंगे कि किसी जानवर के लिए अगर सफारी बनानी ही है तो सांड सफारी बना लो. ये सांड रोज किसी न किसी को मार रहे हैं. कोई दिन नहीं जाता है, जब किसी ना किसी की जान नहीं जा रही हो. सपा अध्यक्ष ने एक अन्य बयान में कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी तक टाइगर की संख्या में इजाफा होने को लेकर सरकार की ओर से विज्ञापन देखने को मिलते हैं. अब पांच छह महीने बाद सांड के भी ऐसे ऐड आएंगे कि सरकार ने सांड सफारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें