विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मिलता है 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद, जानें कैसे करें आवेदन

Vishwakarma Shram Samman Yojana: उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारगीरों के लिए योगी सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है. इसके तहत कारगीर या दस्तकारों को 6 दिन का ट्रेनिंग दिया जाता है. साथ ही ट्रेड से संबंधित टूल किट और आर्थिक मदद भी दिए जाते हैं.

By Sandeep kumar | August 3, 2023 11:17 AM
an image

Vishwakarma Shram Samman Yojana : उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर पारंपरिक कारगीरों के लिए योगी सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है. इसके तहत कारगीर या दस्तकारों को 6 दिनों का प्रशिक्षण दी जाती है. ये प्रशिक्षण निशुल्क होता है. इस प्रशिक्षण का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है. साथ ही ट्रेड से संबंधित टूल किट भी दिए जाते हैं.

इसके अलावा कारगीरों को बिजनेस करने के लिए सरकार 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की धनराशि भी दिया जाता है. ये धनराशि सीधे कारीगरों के बैंक अकाउंट में जाता है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण पारम्परिक कारीगरों के जीवनस्तर बढ़ाने तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देना है.

हालांकि, इस योजना की कुछ आवश्यक नियम और शर्तें हैं. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ केवल यूपी के पारंपरिक कारगीरों को मिलेगा. इसके अलावा कारगीर की उम्र 28 साल से अधिक की होनी चाहिए. इस योजना के लिए केवल बढ़ई, दर्जी, नाई, दस्ताकरी, मोची, हलवाई, कुम्हार, टोकरी बुनकर, सुनार और लोहार पात्र हैं. बता दें ये योजना जाती आधारित नहीं है. इसलिए वो व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परंपरागत कारीगरी से जुड़े हुए हैं. इसके लिए ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम से परंपरागत कारीगरी से जुड़े हुए होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है.

अगर इस योजना में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल, फोटो, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र लगेगा. किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं रखी गयी है. साथ ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति के लिए ये आवश्यक है की उस ने पिछले दो साल में राज्य अथवा केंद्र सरकार से किसी भी प्रकार का टूलकिट संबंधित लाभ प्राप्त न किया हो.

ऐसे करें आवेदन

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपी सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं.

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुलने पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर जाएं.

  • वहां पर आप तीन ऑप्शन दिखेगा “आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश” , “पात्रता की शर्तें एवं विवरण” और “आवेदन करें”

  • आवेदन करने के लिए आप तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर जाकर आपको पंजीकरण करने के लिए “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करना है.

  • जिसके बाद अब यहां मांगी गई सारी जानकारी भरनी है. इस में आपको योजना का नाम, आवेदक का नाम और अन्य जरुरी जानकारी के साथ कैप्चा कोड डालना है.

  • अगले चरण में आवेदक को अपना पासवर्ड बदलना है. उसके बाद फिर से लॉग इन पेज पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

  • श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म UP खुलने के बाद उसमे दी गयी सभी जानकारियां भरनी है.

  • साथ ही योजना से संबंधित मांगे गए या सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना भी आवश्यक है. ऐसे में आपका फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन की स्थिति ऐसे देखें

  • आवेदन की स्थिति जानने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • होम पेज खुलने पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर क्लिक करना होगा.

  • अगले पेज पर बांयी तरफ नीचे दिए गए “आवेदन स्थिति” पर जाकर आवेदन संख्या डालें.

  • इसके बाद आप अपनी आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.

Exit mobile version