12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरिया हत्याकांड: शिवपाल बोले- सियासी रोटी सेंकना बंद करें, शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा- अराजकता ही सपा की पहचान

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को शिवपाल यादव के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कि शिवपाल यादव जी सपा सरकार के आतंक को जनता अभी तक नहीं भूली है. जब जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे थे. वर्तमान में योगी सरकार न्याय के साथ बिना भेदभाव के आधार पर काम कर रही है.

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश में देवरिया के फतेहपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड को लेकर यूपी में सियासत में आरोप प्रत्यारोप की लड़ाई तेज हो गई है. सत्ता पक्ष इस मामले में तुरंत एक्शन लेने को जहां अपनी बेहतर कानून व्यवस्था से जोड़ रहा है, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटा है. इस बीच देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. शलभ मणि त्रिपाठी के गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है और सपा उन पर हमलावर बनी हुई है. इसके बाद अब भाजपा विधायक की ओर से भी शिवपाल यादव को जवाब दिया गया है. भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को शिवपाल यादव के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर अपने जवाब में कहा कि कि शिवपाल यादव जी सपा सरकार के आतंक को जनता अभी तक नहीं भूली है. जब जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे थे. वर्तमान में योगी सरकार न्याय के साथ बिना भेदभाव के आधार पर काम कर रही है. भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, वह गुंडों को गुंडा ही कहेंगे.

सपा विपक्ष में, न्याय जरूर दिला दें विधायक: शिवपाल यादव

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देवरिया कांड पर विधायक कह रहे हैं कि अगर सपा की हैसियत है तो उनकी एक हजार जांच करा लें. विधायक जी, सपा तो विपक्ष में है. आप सियासी रोटी सेंकना बंद कर, प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें. अगर पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की आप में हैसियत हो तो न्याय जरूर दिला दें. शिवपाल यादव ने इससे पहले भी इस प्रकरण पर सरकार को घेरते हुए कहा कि शांति व न्याय के अग्रदूत महात्मा गांधी की जयंती के दिन देवरिया में जमीनी विवाद में हुई छह लोगों की निर्मम हत्या के पीछे आमजन में व्याप्त भय, प्रशासनिक भ्रष्टाचार व खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था है. यूपी में आमजन में न्याय के प्रति भरोसा कम हुआ है. हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हो.

Also Read: झांसी में दारोगा बना मुजरिम, गर्भवती पत्नी को सर्विस पिस्टल से मारी तीन गोलियां, निलंबित, जानें क्या है मामला
भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के इस बयान पर सियासत हुई तेज

दरअसल, देवरिया कांड में मारे गए सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के सदस्यों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा था कि देवरिया हत्याकांड के आरोपियों की जांच करें तो थानों-थानों में उनकी हिस्ट्रीशीट खुली मिलेगी.

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा था कि सत्य प्रकाश दूबे के परिवार का इतिहास खंगाल कर देख लीजिए आपको कोई केस नहीं मिलेगा. जिन लोगों ने अपराध किया है उनके खिलाफ कई मामले हैं. ये लड़ाई एक बेबस परिवार बनाम भूमाफियाओं की थी. ये लड़ाई अन्याय के खिलाफ है, किसी समाज के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं, कहते हैं विधायक ने हत्या कराई. कहते हैं कि देवेश दुबे हत्यारा है. मैं चुनौती देता हूं तुम्हारी हैसियत है तो एक हजार जांच करा लो. प्रदेश की जनता ने तुम्हारा गुंडाराज देखा है. हम तुम्हारी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

शलभ मणि त्रिपाठी ने जवाहरबाग का किया जिक्र

इसके बाद शिवपाल यादव की ओर से सोमवार को भाजपा विधायक ​शलभ मणि त्रिपाठी को घेरने पर उन्होंने जवाबी हमला किया. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिवपाल जी,आपकी सरकार का आतंक लोग भूले नहीं,ये पूरा विवाद ही 2014 से है, जब आप सत्ता के मद में अन्याय करा रहे थे,जवाहरबाग से लेकर देवरिया तक जमीनें कब्जा करवा रहे थे, आज भी सपा भले विपक्ष में हैं, पर अराजकता ही इसकी पहचान है, योगीजी की सरकार है, इसीलिए न्याय की उम्मीद है। बाकी फिर कहता हूं, एक हजार मुकदमे करा लीजिए, या धमकियां दिलवा लीजिए, न डरा हूं, न डरूंगा, गुंडों को गुंडा कहूंगा, भू माफिया को भूमाफिया,सादर प्रणाम.

ये है मामला

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीते सोमवार को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इससे गुस्साए पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें