UP Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ वारंट जारी, 20 मार्च को सुनवाई, जानें पूरा मामला

UP News: यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट ने वारंट जारी किया है. लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट ने अजय कुमार और संदीप सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2023 2:12 PM

UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट ने वारंट जारी किया है. लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट ने अजय कुमार के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है, साथ ही संदीप सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होर्डिंग लगी गई थी. इस होर्डिंग में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिव सुनील कुमार राय की फोटो नहीं लगी थी.इसे लेकर लखनऊ में खूब हंगामा हुआ था. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था.

विवाद इतना बढ़ गया था कि मारपीट भी हो गई थी. इसे लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. दोनों नेताओं के हाजिर ना होने को लेकर अब कोर्ट ने सख्त रुख अपना लिया है. एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसीजेएम अंबरीश श्रीवास्तव ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है.

अजय कुमार लल्लू पर 20 हजार रुपये का जमानती वारंट

न्यायाधीश एसीजेएम अंबरीश श्रीवास्तव ने अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह के खिलाफ 20 हजार का जमानती वारंट किया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी.

प्रदेश सचिव सुनील कुमार ने दर्ज कराया था केस
Also Read: H3N2 Virus: लखनऊ में 30 फीसदी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव, जानें लक्षण और बचाव, ब्रजेश पाठक बोले पैनिक स्थिति नहीं..

यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह के खिलाफ 25 दिसंबर 2020 को लखनऊ के हुसैनगंज थाने में तहरीर दी थी. सुनील कुमार राय की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version