Ram Mandir 3D Video: फर्श से शिखर तक… ऐसा भव्य दिखेगा रामलला का मंदिर, देखें थ्री-डी VIDEO
रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े थ्री-डी वीडियो शेयर किया है. वीडियो से पता चलता है कि प्रभु श्रीराम का मंदिर कैसा दिखेगा.
Ram Temple Design 3D Video: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. चुनावी रैलियों में भी खूब राम नाम लिया जा रहा है. खैर, बात करते हैं राम भक्तों की, जिन्हें बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े थ्री-डी वीडियो शेयर किया है. वीडियो से पता चलता है कि प्रभु श्रीराम का मंदिर कैसा दिखेगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर हैंडल से रविवार को अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर का थ्री-डी वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में राम मंदिर के निर्माण को बारीकी से बताया गया है. वीडियो में बताया गया है कि अयोध्या का राम मंदिर बनने के बाद कैसा दिखेगा और वो कितना खूबसूरत होगा.
आप सबको निश्चित ही यह उत्कंठा रहती होगी कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने पर कैसा दिखेगा।
आपको इस भव्य और दिव्य कृति का पूर्वाभास देने के लिए हमने एक 3D वीडियो के माध्यम से उसे प्रदर्शित करने का प्रयास किया है।
जय श्री राम!https://t.co/FiBNYJgooo
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) February 13, 2022
Also Read: क्या चुनाव से पहले राम मंदिर में विराजमान होंगे रामलला? महासचिव चंपत राय ने बताया समय
वर्चुअल तरीके से मंदिर निर्माण का प्रचार
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में राम मंदिर के फर्श से लेकर छत की खूबसूरत डिजाइन को दिखाया गया है. इसमें पिलर और दीवारों पर डिजाइन, देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियों को शामिल किया गया है. वीडियो से ट्रस्ट ने श्रीराम मंदिर निर्माण का प्रचार वर्चुअल तरीके से भी शुरू कर दिया है.
एलईडी स्क्रीन पर दिख रहा भव्य मंदिर
अयोध्या शहर के खास चौराहों पर नगर निगम ने एलईडी लगाया है. इसमें मंदिर निर्माण का विजुअल भी दिखाया जा रहा है, जिसमें मंदिर के हर हिस्से का निर्माण शामिल है. राम मंदिर के कैंपस का लुक कैसा होगा, इसे भी वीडियो में बताया गया है. आप भी वीडियो से मंदिर की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं.
राम मंदिर के प्लिंथ के काम में भी तेजी
खास बात यह है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. इसको देखते हुए मुख्य मार्ग से राम मंदिर को जोड़ने वाले सौ फुट चौड़े मार्ग का निर्माण भी शुरू किया गया है. राम मंदिर की 20 फुट ऊंची प्लिंथ का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. इसी बीच वीडियो शेयर किया गया है.