UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में गर्मी के लिहाज से बीते कुछ दिनों से मौसम राहत देने वाला साबित हुआ है. लोगों को जहां चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से पूरी तरह राहत मिली, वहीं मौसम सुहाना होने से वह इसका आनंद ले रहे हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को हल्की बूंदाबादी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में अलग अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक राजधानी लखनऊ में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. मौसम में हुए बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं का असर देखने को मिलेगा. लखनऊ के कुछ अलग-अलग क्षेत्रों में छिटपुट बारिश के आसार हैं. दो से तीन मई तक लगातार मौसम के इसी तरह बने रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण सिंध पर बना हुआ है. विदर्भ से केरल तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में रविवार को कई जगहों पर बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और और ओलावृष्टि हो सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में अप्रैल के अंतिम दिन से लेकर मई के शुरुआती दो दिन लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान आंधी और बारिश के भी आसार हैं. इस वजह से तापमान में अधिकतम 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बादलों की आवाजाही और सर्द हवाओं के कारण मौसम सुहाना बना रहेगा.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है.
इसके साथ ही बरेली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है.