Weather Forecast In Up: यूपी में शीतलहरी की आहट, लखनऊ-नोएडा में बढ़ने लगी ठंड, बारिश से बदला मौसम का मिजाज

UP Weather News Today: मौसम विभाग की पूर्वानुमान की मानें तो इस साल 24 नवंबर से यूपी सहित पूरे देश में शीतलहरी शुरू हो जाएगी. इधर, शीतलहरी को देखते हुए योगी सरकार भी कंबल वितरण और अलाव की तैयारी में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2021 7:06 AM

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. लखनऊ-नोएडा सहित कई शहरों में अचानक कनकनी वाली ठंड पड़ने लगी है. वहीं तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार यूपी में उत्तर पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं की गति में इजाफा होने की वजह से तापमान में गिरावट हो रही है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं, हल्की बारिश की वजह से प्रदूषण में भी राहत मिली है.

24 नवंबर से शुरू होगा शीतलहर- मौसम विभाग की पूर्वानुमान की मानें तो इस साल 24 नवंबर से यूपी सहित पूरे देश में शीतलहरी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार यूपी के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. इधर, सरकार की ओर से भी तैयारी की जा रही है.

शहरों का हाल- आगरा में आज अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाली है. वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 27 डि/से, जबकि न्यूनतम 14 डि/से रहेगी. यूपी के कई हिस्सों के बादल छाए रहने की भी आशंका है.

वहीं यूपी सरकार ने ठंड को देखते हुए अधिकारियों से विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि निसहाय लोगों को कंबल वितरण किया जाए. वहीं चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था हो.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में सर्दी का सितम, शीतलहरी से पहले कंबल बांटेगी योगी सरकार, बजट जारी

Next Article

Exit mobile version