UP Weather Forecast: कड़कड़ाती ठंड के बीच पश्चिमी यूपी के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD का अलर्ट
Winter Weather Forecast: आईएमडी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिसंबर के शुरू में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड में बर्फबारी की भी आशंकाएं जताई गई है.
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है. बताया जा रहा है राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
आईएमडी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिसंबर के शुरू में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड में बर्फबारी की भी आशंकाएं जताई गई है. वहीं बारिश को लेकर आपदा विभाग की हरकत में आ गई है.
यूपी में लगातार बदल रहा मौसम- यूपी में पिछले सात दिनों के भीतर मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है. राज्य के कई हिस्सों में ठंड पड़ने लगी है. वहीं अब बारिश के बाद माना जा रहा है कि शीतलहरी शुरू हो सकती है. वहीं ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है.
इधर, यूपी मे ठंड के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है. कई शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. मौसम के तापमान में गिरावट जारी है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आई है. वहीं माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में फिर से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
जानें अपने शहरों का हाल- राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर रहने की उम्मीद है. वहीं दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद में भी तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगी.