उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से यूपी के कई जिलों में शीतलहरी शुरू होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा सहित तमाम इलाकों में आने वाले चार से पांच दिन में कड़कड़ाती ठंड पड़ सकती है. वहीं आज लखनऊ, वाराणसी सहित कई जिलों में कुहासा देखने को मिला है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यूपी सहित कई राज्यों में अगले चार से पांच दिनों के भीतर तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी की भी संभावनाएं है, जिससे पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तामपान में पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे की गिरावट हो सकती है.
कोहरे ने बढ़ाई टेंशन- दिल्ली-एनसीआर के इलाके में कोहरे ने टेंशन बढ़ा दी है. इन इलाकों में पॉल्यूशन से अभी राहत मिली ही थी, लेकिन लगातार लग कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम होती जा रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में कोहरे का असर और अधिक बढ़ेगा.
जानिए अपने जिले का हाल- राजधानी लखनऊ में सर्द सुबह के बाद धूप निकल गई है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि प्रयागराज में मिनिमम 12 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इधर, मौसम विभाग ने बताया कि आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है. इसका असर एनसीआर के इलाकों में भी हो सकता है.