Weather update : हिमालय पर्वत पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय , यूपी में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
2 दिन बाद गरज चमक के साथ बारिश के बाद धुंध में हल्की कमी आएगी. 27 नवंबर को बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ रबी फसल के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. हिमालय पर्वत पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव यूपी के कई जिलों में दिखेगा. आने वाले दो दिन में बारिश हो सकती है. यूपी के पूर्वी,पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना अधिक है. 2 दिन बाद गरज चमक के साथ बारिश के बाद धुंध में हल्की कमी आएगी. 27 नवंबर को बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ रबी फसल के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. गेहूं की फसल को इससे सबसे अधिक लाभ पहुंचता है. सर्दी के मौसम में औसतन चार से पांच पश्चिमी विक्षोभ बनते हैं। प्रत्येक पश्चिमी विक्षोभ के साथ वर्षा का वितरण और मात्रा भिन्न-भिन्न होती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहने, शीत लहर की स्थिति और घना कोहरा लाते हैं.