Loading election data...

Weather Alert: पश्चिमी यूपी में ठंड की दस्तक! इन जिलों में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी

UP Weather Update: जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बागपत और मेरठ जिलों में अगले दो से तीन घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2021 7:27 AM

केरल के बाद अब मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद इन जिलों में ठंड की एंट्री हो जाएगी.

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बागपत और मेरठ जिलों में अगले दो से तीन घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं आपदा विभाग तैयारी में जुट गई है.

इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के चार संभागों और चार जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य में सर्दी की शुरुआत देखी जा रही है और पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. प्रदेश में बारिश के लिए येलो अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए है.

दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड की शुरूआत- मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं आर्द्रता का स्तर 55 प्रतिशत दर्ज किया गया. विभाग ने रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किये जाने का अनुमान व्यक्त किया है.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित यहां होगी बारिश, बदलेगा मौसम, अब बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version