17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Weather Forecast: सर्द हवाओं के जोर पकड़ने के बाद अब छूटेंगे पसीने, गर्मी दिखाएगी तेवर…

Uttar Pradesh Weather Forecast: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाओं के जोर पकड़ने के बाद अब गर्मी अपने तेवर दिखाने को तैयार है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सप्ताह के अंत में पारा 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा और लोग गर्मी लोगों को सताएगी.

Uttar Pradesh Weather Forecast: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को भी सर्द हवाओं का असर देखने को मिला. सोमवार से ही यूपी के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हालांकि अब पारे में एक बार फिर इजाफा होने की उम्मीद है.

लखनऊ में मंगलवार को हवा का दिखा असर

राजधानी लखनऊ की मौसम में मंगलवार को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की वजह से सुबह काम से बाहर निकलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. ठंडी हवाओं से पारे में दो दिन के भीतर 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस वजह से लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा. वहीं तेज हवाओं के कारण धूल ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया.

कानपुर में पारा में गिरावट दर्ज

कानपुर में भी बर्फीली हवाओं से एक बार फिर सर्दी लौटती नजर आई. हवा की रफ्तार 30-35 किमी प्रति घंटा होने का असर इसके तापमान पर भी पड़ा. पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 7.2 डिग्री की कमी आ गई. रात का पारा तो आठवें दिन फिर 10 डिग्री के नीचे चला गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को भी ऐसी तेज सर्द हवाएं चलती रहेंगी. फरवरी अब तक सबसे ज्यादा गर्म रहा है पर 13वें दिन लौटी सर्दी ने फिर तापमान गिरा दिया. सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. केवल 1 फरवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा था. 12 दिनों के बाद अब पारा 22 डिग्री पहुंचा है जो अभी भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

Also Read: कानपुर देहात: जमीन से कब्जा हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जले, प्रशासन-पुलिस टीम के सामने हुआ हादसा, लगे आरोप
आगरा, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा का तापमान

प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में आगरा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है.

सप्ताह के अंत में 30 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

राजधानी लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को भी मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है. इसी तरह तेज हवाएं चलेंगी. इसके बाद बुधवार से तापमान में इजाफा हो सकता है. आने वाले दिनों में गर्मी जोड़ पकड़ेगी और पारा सप्ताह के अंत तक पारा 30 डिग्री तक पहुंच सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक मोहम्मद दानिश के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. रविवार सुबह से ही तेज उत्तरी पश्चिम हवाएं चलना शुरू हो गई थीं. सोमवार को दिन का तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को सर्द हवाओं के बीच दिन का पारा 24 डिग्री रहने की संभावना है. रात में तापमान 11 डिग्री रह सकता है. बुधवार से मौसम फिर बदलेगा. उत्तरी पश्चिमी हवाओं का का असर कम होने से पारे में इजाफा देखने को मिलेगा. इसके बाद 15 और 16 फरवरी को दिन का पारा 26 डिग्री रहेगा. जबकि 17 और 18 फरवरी को गर्मी महसूस होगी. तापमान 30 से 31 डिग्री तक पहुंच सकता है. रात का तापमान भी 14 डिग्री रहने के आसार हैं.

मौसम में बदलाव का सेहत पर असर

इस बीच मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्या बढ़ गई है. खास कर बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है. फिजीशियन डॉ. केएस सोनी के मुताबिक मौसम में हो रहे बदलाव में थोड़ी सी लापरवाही से बीमार हो सकते हैं. इस समय सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी हुई. इसलिए सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय सर्दी के कपड़े जरूर पहनकर निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें