19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Today: यूपी में हुई बारिश, मौसम बदला, जानें कैसा रहेगा आज और कल का हाल

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ का तापमान सुबह 5.30 बजे 15.8 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 16 डिग्री, बरेली 11 डिग्री, गोरखपुर 16 डिग्री, झांसी 14.2 डिग्री, कानपुर 17.7 डिग्री, मेरठ 20.8 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 9.7 डिग्री, वाराणसी 16.4 डिग्री, आगरा 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

लखनऊ: यूपी में सोमवार तड़के लखनऊ व आसपास बूंदाबादी से मौसम में हल्की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर में सभी जगह बारिश हो सकती है. गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट में भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, फतेहपुर, बांदा, महोबा में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, रायबरेलीर, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है.

14 फरवरी को भी बूंदाबादी और बारिश की पूर्वानुमान है. इसके बाद 15 फरवरी से मौसम में फिर से सुधार होगा. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्ध होगी. न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. तीन दिन के दौरान के बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा

मंगलवार सुबह लखनऊ का तापमान सुबह 5.30 बजे 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज का तापमान 16 डिग्री, बरेली 11 डिग्री, गोरखपुर 16 डिग्री, बहराइच 12.4 डिग्री, झांसी 14.2 डिग्री, कानपुर 17.7 डिग्री, मेरठ 20.8 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 9.7 डिग्री, वाराणसी का तापमान 16.4 डिग्री, बलिया 16.9 डिग्री, आगरा 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 15, 16 और 17 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Also Read: अवैध हलाल प्रमाण पत्र जारी करने के धंधे का खुलासा, यूपी एसटीएफ ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

राहत आयुक्त ने मौसम की जानकारी और मदद के लिए वाट्सएप नंबर 9454441070, हेल्पलाइन नंबर 1070 संपर्क करने की सलाह दी है. किसानों को स्मार्ट फोन पर मेघदूत एप डाउलोड करने की अपील की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें