लखनऊ: यूपी (UP Weather) ओलावृष्टि और बारिश से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. फसलों को नुकसान पहुंचा. जौनपुर में दो और हमीरपुर में तीन लोगों की मौत की सूचना है. बुंदेलखंड में बारिश व ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है. लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलिहाबाद में भी रात को बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं गुरुवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई.
यूपी में जालौन, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, मथुरा, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात और कानपुर नगर में ओले गिरे हैं. जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. सीतापुर, प्रयागराज, अमेठी, अयोध्या, एटा, कासगंज, आजमढ़, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीर नगर, बहराइच, अंबेडकर नगर, कौशांबी में हल्की बारिश हुई है.
गुरुवार की शुरुआत घने कोहरे से
गुरुवार सुबह 5.30 बजे लखनऊ का तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 19.6 डिग्री, बरेली 13.6 डिग्री, गोरखपुर 16.8 डिग्री, झांसी 17.2 डिग्री, कानपुर 15.7 डिग्री, आगरा 17.6 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 13.6 डिग्री, वाराणसी 18.8 डिग्री, बलिया 18.5 डिग्री, बहराइच 14.4 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 फरवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश व गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. 23 फरवरी से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
बारिश व ओलवृष्टि प्रभावितों की मदद के निर्देश
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों की मदद करें. उन्होंने आपदा कारण हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को राहत राशि बिना देरी देने के निर्देश दिए. जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या दी जाए. जिससे आगे की कार्रवाई हो सके.