UP Weather Report: फिर बिगड़ेगा यूपी का मौसम, 12 फरवरी से बूंदाबादी-बारिश का पूर्वानुमान
गुरुवार को मौसम साफ होने के बावजूद बर्फीली हवाओं से ठंड बरकरार रही. मौसम विभाग का कहना है कि 50 किलोमीटर की प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
लखनऊ: यूपी में कुछ दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा. ये बदलाव 12 फरवरी से दिखना शुरू होगा. हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद बारिश का भी पूर्वानुमान है. उधर गुरुवार को मौसम साफ होने के बावजूद बर्फीली हवाओं से ठंड बरकरार रही. मौसम विभाग का कहना है कि 50 किलोमीटर की प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. गुरुवार को मेरठ में सबसे कम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.