UP Weather Today: यूपी में कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि, आज भी बादल छाए

यूपी में बुधवार कई जगह बारिश, ओला गिरने व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मंगलवार रात प्रयागराज में 28 मिमी., गौतमबुद्ध नगर में 15 मिमी, भदोही में 15 मिमी और चित्रकूट में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

By Amit Yadav | February 15, 2024 11:48 AM
an image

लखनऊ: यूपी में मंगलवार रात से बारिश शुरू हो गई है. प्रयागराज, चित्रकूट व आसपास ओलावृष्टि की भी सूचना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को भी मौसम की यही स्थति बनी रहेगी. कई जगह बारिश, ओला गिरने व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मंगलवार रात प्रयागराज में 28 मिमी., गौतमबुद्ध नगर में 15 मिमी, भदोही में 15 मिमी और चित्रकूट में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. बुधवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, रायबरेली, सुलतानपुर और अमेठी के आसपास बारिश का एलर्ट जारी किया गया है.

बुधवार सुबह 8.30 बजे लखनऊ का तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज का तापमान 17.6 डिग्री, बरेली 14.6 डिग्री, गोरखपुर 16.6 डिग्री, बहराइच 16 डिग्री, झांसी 17 डिग्री, कानपुर 18.7 डिग्री, मेरठ 13.8 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 15 डिग्री, वाराणसी का तापमान 18.2 डिग्री, बलिया 17 डिग्री, आगरा 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 15, 16 और 17 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 17 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.

Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी

14 फरवरी को भी बूंदाबादी और बारिश की पूर्वानुमान है. इसके बाद 15 फरवरी से मौसम में फिर से सुधार होगा. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्ध होगी. न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. तीन दिन के दौरान के बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. राहत आयुक्त ने फसलों को बचाने के लिए वाट्सएप नंबर 9454441070, हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया है. किसानों को स्मार्ट फोन पर मेघदूत एप डाउलोड करने की अपील की गई है.

Exit mobile version