लखनऊ: यूपी में सर्दी के सितम से राहत की खबर है. लेकिन गुरुवार सुबह राजधानी लखनऊ व आसपास घना कोहरा देखने को मिला है. अनुमान है कि आज मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे में भी अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने का अनुमान नहीं है. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
गुरुवार सुबह 5.30 बजे लखनऊ का तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज का तापमान 19 डिग्री, बरेली 11.6 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 11.4 डिग्री, गोरखपुर 12.4 डिग्री, बहराइच 13.6 डिग्री, झांसी 13.4 डिग्री, कानपुर 14.2 डिग्री, वाराणसी का तापमान 16.5 डिग्री, बलिया 16.5 डिग्री, आगरा 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 15, 16 और 17 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 15, 16 और 17 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी
#WATCH | Uttar Pradesh: Fog grips several parts of Lucknow. pic.twitter.com/O7aJPipstx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2024
मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव मिलेगा. 19 फरवरी से पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 20 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. 17 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिससे मौसम में बदलाव होगा.राहत आयुक्त ने किसानों की मदद के लिए वाट्सएप नंबर 9454441070, हेल्पलाइन नंबर 1070 संपर्क किया जा सकता है. किसानों को स्मार्ट फोन पर मेघदूत एप डाउलोड करने की अपील की गई है.