UP Weather Update: यूपी के कई जनपदों में भारी बारिश के आसार, बिजली गिरने को लेकर रहें सतर्क, गिरेगा पारा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस महीने की शुरुआत से मानसून की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होकर अब हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ेगी. इस वजह से अब पूर्वांचल में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
UP Weather Update: यूपी में अगस्त के महीने में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीतें दिनों बादलों के जमकर बरसने के बाद शुक्रवार रात को भी कई स्थानों पर बारिश हुई. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में रात में बारिश की वजह से तापमान में असर देखने को मिला.
मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर रविवार के दौरान यूपी में मानसूनी गतिविधियों के सक्रिय रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में फिलहाल 10 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
कई इलाकों में बादलों की वजह से बदला मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक यूपी में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम तेजी से करवट लेगा. लोगों को भीषण उमस और गर्मी से निजात मिलेगी. प्रदेश के 30 से अधिक शहरों में आज से झमाझम बारिश के आसार हैं. नई दिल्ली से लगे एनसीआर के इलाकों में शनिवार सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है.
बुंदेलखंड के जिलों में बारिश से राहत
इसके साथ ही प्रदेश में कई जनपदों में सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली जारी है. वहीं हवा चलने से उमस से भी थोड़ी राहत मिली है. इससे पहले शुक्रवार को बुंदेलखंड क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में अच्छी बारिश भी दर्ज की गई. वहीं दिन भर छिटपुट बादलों की आवाजाही के साथ धूप से चिपचिपी गर्मी का मौसम राजधानी समेत आसपास के जिलों में भी बना रहा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होकर अब हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ेगी. इस वजह से आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं.
प्रदेश में शनिवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने के साथ ही पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बहुत तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
इन जनपदों में तेज बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक शनिवार को बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर और आसपास इलाकों में बहुत तेज बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश होने की संभावना है. हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा में भी तेज बारिश हो सकती है.
इन जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिर सकती है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद में बिजली गिरने की उम्मीद है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 6 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान भी कई जगह बहुत तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 7 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं.
इसके बाद 8 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगह और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की उम्मीद है. 9 और 10 अगस्त को पश्चिमी में कुछ और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है.
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी और हल्की बरसात भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होगा.
कई जगह तापमान में मामूली गिरावट
प्रदेश में शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. प्रदेश में हमीरपुर में 42 मिलीमीटर और मुजफ्फरनगर में 6.0 मिलीमीटर समेत मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, कानपुर, गाजीपुर समेत कई जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई. इस वजह से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
बस्ती में सबसे ज्यादा तपिश, बुलंदशहर में सबसे कम तापमान
उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान बस्ती में 36.5 डिग्री सेल्सियस और बुलंदशहर में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे कम तापमान मुरादाबाद में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.