UP Weather Update: एनसीआर में बारिश से सुबह की शुरुआत, उमस भरी गर्मी से मिली राहत, जानें अपने शहर का मौसम

एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. देर रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला था. इससे पहले शुक्रवार को भी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में कई क्षेत्रों में बारिश हुई.

By Sanjay Singh | August 19, 2023 7:25 AM

UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मानसून की स​​क्रियता देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. देर रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला था. इससे पहले शुक्रवार को भी लखनऊ सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने शनिवार को कई जनपदों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है. प्रदेश में फिलहाल 24 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है. वहीं उमस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा.

प्रदेश में 19 अगस्त को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में एक-दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों में बिजली गिरने और आकाशीय बिजली गिरने की सबसे ज्यादा संभावना है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र जिला शामिल है. इसके साथ ही हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिर सकती है.

इसके साथ ही 20 अगस्त को भी पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने के आसार हैं. वहीं 21 अगस्त को दोनों ही हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. वहीं 22 और 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश की संभावना है. 22 तारीख को दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर तेज बारिश और बिजली गिरने के प्रबल आसार हैं, जबकि 24 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश की संभावना जताई गई है.

Next Article

Exit mobile version