11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी से मध्य प्रदेश की ओर सक्रिय हुआ मानसून, आज बारिश के बीच उमस भरी गर्मी दिखाएगी असर

UP Weather Update: यूपी और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बने होने के कारण गुरुवार को भी बारिश होगी. इसका असर पूर्वांचल की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा देखने को मिल सकता है. कई जनपदों में बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उमस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा.

UP Weather Update: यूपी में मानसून के सक्रिय होने के बीच उमस भी अपना असर दिखा रही है. बारिश के दौरान जहां मौसम खुशगवार हो रहा है, वहीं इसके बाद निकलने वाली धूप से उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बुधवार को बारिश के बाद ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में कई जगह बारिश होने की संभावना जताई है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मानसूनी हवाएं मध्य यूपी से आगे बढ़कर मध्य प्रदेश की ओर जा रही है. ऐसे में अगले 48 घंटे में छिटपुट बारिश के आसार है. इसके बाद प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति बन रही है.

मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है. हालांकि, ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है. उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

Also Read: UP: एटीएस ने पीएफआई के सक्रिय सदस्य मुनीर आलम को मुजफ्फरनगर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद

प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सुबह आसमान साफ रहा. इस वजह से गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में गुरुवार को पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में बारिश होने के आसार हैं, जबकि पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. प्रदेश में फिलहाल 11 जुलाई तक प्रतिदिन बरसात की संभावना जताई गई है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक गुरुवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बांदा में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 24 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में उरई में 45 मिलीमीटर, प्रयागराज में 44.5 एमएम, मुजफ्फरनगर में 24.6 एमएम, हमीरपुर में 18 एमएम और शाहजहांपुर में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश व इसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बने होने के कारण गुरुवार को भी बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक लखनऊ प्रयागराज के पास से गुजर रही मानसूनी रेखा ने रुख बदल दिया है. अभी ये छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के बीकानेर और चुरु के ऊपर से गुजर रही है.

इसके साथ ही दूसरी ओर एक और दबाव का क्षेत्र बन रहा है. मध्य यूपी के ऊपर तैयार हो रही चक्रवाती परिसंचरण का असर आने वाले 48 घंटों के दौरान देखने को मिलेगा. इसके पहले पूर्वी यूपी और लखनऊ के आसपास बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा. जब दूसरा सिस्टम सक्रिय होगा तो फिर बादल बरसेंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें आगरा, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही लखनऊ, उन्नाव, सुल्तानपुर, सीतापुर, मैनपुरी, महोबा, हरदोई, बांदा, चित्रकूट, अयोध्या, एटा, इटावा, फरुखाबाद, शाहजहांपुर, ललितपुर, कौशाम्बी समेत कई जिलों में बिजली गिर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें