लखनऊ/आगरा/बरेली : राजधानी लखनऊ सहित यूपी में मौसम के मिजाज में बदलाव दर्ज किया गया. बारिश का मिजाज कभी थम- थमकर तो कभी मूसलाधार रहा. मथुरा, आगरा बरेली सहित कई शहरों में बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं है. सड़कें पानी में डूबने से यातायात व्यवस्था में प्रभावित हुई. हालांकि मौसम सुहाना होने से लोगों को राहत भी मिली. आगरा में विगत शुक्रवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी लगातार हो रही है. इसकी वजह से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को दैनिक कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 3 दिन से हल्की और तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जल भराव भी हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश सभी 12 सितंबर तक जारी रह सकती है.
आगरा में कई दिनों से पड़ रही विशेष गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर से ही बरसात शुरू हो गई. शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी के बाद देर शाम को तेज बारिश भी होने लगी. यही बारिश शुक्रवार रात और शनिवार पूरे दिन तक होती रही और अब भी जारी है. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिलते हुए दिखाई दी.3 दिन से आगरा में हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जल भराव भी हो गया. टेढ़ी बगिया कालिंदी विहार रोड पर जल भराव होने के चलते सड़क किनारे मौजूद दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नालों का गंदा पानी दुकानों में घुस गया. जिससे दुकान में रखा हुआ सामान भी खराब हो गया. मौसम विभाग की माने तो आगरा में 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. वही 13, 14, 15 और 16 सितंबर को हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं आगरा में बरसात की वजह से रविवार को न्यूनतम 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.शनिवार को ईदगाह क्षेत्र में बरसात की वजह से एक बड़ा विशाल पेड़ गिर गया. जिसके नीचे एक बाइक सवार दब गया था और उसकी मौत हो गई थी.
बरेली में भी दो दिन से रिमझिम बारिश हो रही है.इससे लोग घरों में कैद हैं.रविवार रात को आला हजरत के 105 वें उर्स का परचम कुशाई जुलूस आगाज हुआ लेकिन इसी बीच शनिवार रात से आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. ट्रांसफर फूंकने के साथ सीबीगंज सब स्टेशन का बड़ा ट्रांसफर खराब होने की बात सामने आई है.हालांकि, विद्युत अफसरों ने टेक्निकल टीम के काम करने की बात कही है. बिजली सब स्टेशन का बड़ा ट्रांसफार्मर खराब होने से शहर के सीबीगंज, गोबिंदापुर, बिधौलिया, रजा कालोनी, आनंद विहार, जागृति नगर, स्वालेनगर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति देर शाम तक ठप थी.
Also Read: Ghosi Bypoll Result : 327 मतदान केंद्र पर हारी भाजपा, मुस्लिम क्षेत्र में बूथ प्रबंधन फेल, 10 से कम वोट
बारिश के दौरान शहर की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई है.शनिवार रात से ही फाल्टों की झड़ी लग गई.कई इलाकों में बिजली संकट छा गया.बारिश के कारण पवन विहार में फाल्ट रविवार तक ठीक नहीं हो सका.शहर के सुभाषनगर, और मढ़ीनाथ में 10 घंटे से आपूर्ति नहीं आ रही है. बरेली में बिजली आपूर्ति न आने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई.पानी आपूर्ति न आने से लोग काफी दिक्कत में हैं, लोगों को बोतल खरीद कर पानी पीना पढ़ रहा है.शहर के जगतपुर, ग्रीन पार्क और हरूनगला से पोषित अधिकांश इलाकों की बिजली आपूर्ति भी ठप है.बताया जाता है कि शांति विहार, करगैना, करेली क्षेत्र के लोग भी बिजली कटौती से परेशान रहे हैं.ग्रेटर ग्रीन पार्क में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से एक फेस चला गया.शाहदाना क्षेत्र में दिन में कई घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही है.
पिछले दो दिन से रिमझिम बारिश हो रही है.इस कारण तापमान गिर गया है.इसके साथ ही शहर के मुख्य रोड से लेकर गलियों तक में बारिश का पानी भर गया है.इससे लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है.लोगों ने नगर निगम में शिकायत की.मगर, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.शहर के कई इलाकों में शनिवार रात बिजली आपूर्ति न आने के कारण लोगों को इधर-उधर टहल कर गुजारनी पड़ी.इसके साथ ही तमाम लोग अपनी कार में परिवार को बिठाकर रोड पर टहलने निकल गए.यह लाइट आने के बाद ही लौटे, तो वहीं तमाम लोगों ने परिवार के साथ होटलों में रात गुजारी.
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अमेठी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और हरदोई शामिल हैं.
रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली में मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट है.