Weather Update: यूपी के इन शहरों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 24 नवंबर से शीतलहर शुरू होने की भी संभावना जताई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 9:23 AM

Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम का असर दिखने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, महोबा समेत अन्य स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 24 नवंबर से शीतलहर शुरू होने की भी संभावना जताई है.

आगामी 2-4 दिनों में शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में 21 नवंबर को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा दिनभर मौसम में आर्द्रता बनी रहेगी. प्रदेश में आगामी 2-4 दिनों में शीतलहर शुरू हो सकती है.

कब घोषित होती है शीतलहर

दरअसल, मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम पर पहुंच जाता है, तब शीत लहर घोषित की जाती है. इसके अलावा जब तापमान में दो डिग्री या उससे भी कम गिरावट दर्ज की जाती है, तब भीषण शीत लहर घोषित की जाती है.

Next Article

Exit mobile version