ओलंपिक 2021 में वेटलिफ्टिंग में रजत जीतने वालीं मीराबाई चानू का UP में सम्मान, CM योगी ने सौंपा 1.5 Cr का चेक
मणिपुर की रहने वालीं चानू भारत के लिये भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ी मीराबाई का अपने भाषण में कई बार नाम लिया.
Lucknow News: इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021 में खेले गए ओलंपिक खेल में नाम रोशन करने वालीं वेट लिफ्टर (भारोत्तोलक) मीराबाई चानू को सम्मानित किया. सीएम ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपकर सम्मानित किया.
बता दें कि इस अवसर पर भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी साइखोम मीराबाई चानू को 2021 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक खेलों में 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया. साथ ही, उन्हें 1.5 करोड़ रुपए का चेक सौंपकर योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. मणिपुर की रहने वालीं चानू भारत के लिये भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ी मीराबाई का अपने भाषण में कई बार नाम लिया. इस अवसर पर चानू के कोच को भी सीएम ने दस लाख रुपए का चेक सौंपकर सम्मानित किया.