UP में लोगों के लिए मुठभेड़ ‘ सामान्य ‘ बात, अब जनता करे विरोध प्रदर्शन, जानिए पश्चिम बंगाल की CM ने क्या कहा
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या देशभर की सियायत के लिए मुद्दा बन गयी है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की जनता से हाल में हुए एनकाउंटर के खिलाफ सड़क पर उतरने का आह्वान किया है.
लखनऊ. ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में लोगों के लिए मुठभेड़ ‘सामान्य’ हो गई है. यूपी में लोगों को इन मुठभेड़ों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत है. सीएम बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि ‘अगर पश्चिम बंगाल में कुछ भी होता है’ तो वे सेंट्रल एजेंसियों को भेजेंगे.
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मुठभेड़ एक सामान्य बातसीएम ममता बनर्जी कहती है कि “उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मुठभेड़ एक सामान्य बात हो गई है. यूपी के लोगों को इन मुठभेड़ों का विरोध करना चाहिए. अगर पश्चिम बंगाल में कुछ होता है तो वे (भाजपा) केंद्रीय एजेंसियों को भेजते हैं. बीजेपी डबल इंजन है… डबल स्टैंडर्ड,’ मुख्यमंत्री ने यह बात पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही है.
इससे एक दिन पहले16 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का बयान आया था कि मैं ( सीएम ममता बनर्जी ) उत्तर प्रदेश में बेशर्म अराजकता और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने से स्तब्ध हूं. यह शर्मनाक है कि अपराधी अब पुलिस और मीडिया की मौजूदगी से बेफिक्र होकर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों का हमारे संवैधानिक लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.
Kolkata | Encounters have become a normal thing for the people of Uttar Pradesh. People of UP should protest against these encounters. If anything happens in West Bengal, they (BJP) send central agencies. BJP is double engine…double standard: West Bengal CM Mamata Banerjee on… pic.twitter.com/5GTX3oe4xW
— ANI (@ANI) April 17, 2023