9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) क्या है, जानें कब और कैसे ले सकेंगे लाभ

सरकार देश के नागरिकों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए कई तरह की स्कीमें चला रही है. देश के आम मागरिकों के लिए ऐसी ही एक योजना है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. यहां जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ.

PMJJBY: आज के समय में हर आदमी को अपने परिवार के लिए बीमा योजना लेनी चाहिए. समय पर कब क्या आन पड़े इसे कोई नहीं जानता. इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि किसी न किसी प्रकार की बीमा पॉलिसी ले ली जाए. बीमा पॉलिसी कई बार काफी महंगी होती है. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक योजना लाई गई. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.

इस बीमा योजना के जरिए देश के हर वर्ग को लाभ मिलता है. इस बीमा योजना के तहत पॉलिसी को खरीदन के लिए सालभर में एक बार बेहद कम राशि का भुगतान करना पड़ता है. जीवन ज्योति योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2015 में की थी. देश के नागरिक प्रति वर्ष भुगतान कर इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं और इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्यक्तियों के लिए अपलब्ध है जिनके पास एक बैंक खाता हो और इस योजना से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं. इस योजना के तहत 2 लाख रुपय का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की वर्ष की समयावधि के लिए होता है और यह नवीकरणीय है.

इस योजना के तहत किसी भी कारणवश बीमाकृत व्यक्ति के मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रुपये है. प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 436 रुपये है जिसे बीमाधारक के द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार बैंक खाते से एक किश्त में ही प्रत्येक वार्षिक सुरक्षा समयावधि पर योजना के तहत 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट किया जाता है. बता दें कि पहले प्रीमियम की राशि कम थी जो अब थोड़ी बढ़ गई है.

पीएमजेजेबीवाई की कुछ खास बाते हैं

ये योजना सरल और सुविधाजनक है. इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को अपने निकटतम बैंक खाते के माध्यम से इस योजना में पंजीकरण कराना होता है. बैंक के माध्यम से योजना का लाभ सीधे मिलता है. किसी बीमा कंपनी के पास जाने की जरूरत नहीं होती है.

मृत्यु उपरांत बीमा राशि का भुगतान

पीएमजेजेबीवाई योजना के अंतर्गत यदि किसी भी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को निर्धारित बीमा राशि प्रदान की जाती है. सबसे अच्छी बात यह राशि परिवार की आर्थिक सहायता करने में मदद करती है.

कम प्रीमियम होता है

पीएमजेजेबीवाई सरकारी योजना है. इसमें न्यूनतम प्रीमियम दरें निर्धारित की गई हैं. इसलिए यह सभी लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें