Adhik Maas: अधिकमास की एकादशी कब है? नोट कर लें डेट, पूजा विधि, व्रत नियम और सामग्री की लिस्ट
Adhik Maas Ekadashi 2023: मलमास और अधिकमास 18 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगा. जिसके कारण साल 2023 में 24 की बजाय 26 एकादशी का संयोग बन रहा है. अधिक मास का समापन 14 अगस्त 2023 को होगा.
Adhik Maas Ekadashi 2023: मलमास और अधिकमास 18 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगा. जिसके कारण साल 2023 में 24 की बजाय 26 एकादशी का संयोग बन रहा है. अधिक मास का समापन 14 अगस्त 2023 को होगा. अधिकमास को पुरुषोत्तम मास और मलमास के नाम से भी जाना जाता है. हर 3 साल में अधिकमास या मलमास आता है. एकादशी और अधिक मास दोनों ही श्रीहरि विष्णु को समर्पित है. ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र के अनुसार 3 साल बाद अधिकमास की पुरुषोत्तमी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस एकादशी तिथि को पद्मिनी या कमला एकादशी के नाम से जाना जाता है. वहीं कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को परमा एकादशी के नाम से जानते है. आइए जानते हैं अधिकमास की एकादशी तिथि, पूजा विधि, व्रत नियम और सामग्री की लिस्ट.