Loading election data...

Nautapa 2023: नौतपा कब शुरू होगा, कैसा रहेगा मानसून, नौतपा में कैसी रहेगी गर्मी ?

Nautapa 2023: नौतपा 9 दिनों तक चलने वाला एक प्राकृतिक घटनाक्रम होता है. नौतपा के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. नौतपा तब सूर्य होता है जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहते हैं. इस कारण से नौतपा कहा जाता है.

By Rajneesh Yadav | May 18, 2023 7:21 PM
an image

Nautapa 2023: नौतपा 9 दिनों तक चलने वाला एक प्राकृतिक घटनाक्रम होता है. नौतपा के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. नौतपा तब सूर्य होता है जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहते हैं. इस कारण से नौतपा कहा जाता है. सूर्य बृषभ राशि में प्रवेश के साथ ही ग्रीष्मऋतु की युवावस्था आरम्भ हो चुकी है और इसी दिन से गर्मी का चरम ‘नौतपा’ भी आरम्भ हो जायेगा. नौतपा के मध्य आगजनी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं किन्तु पृथ्वी पर जन-जीवन के लिए हानिकारक विषाणुओं का शमन होने लगता है. शास्त्र कहते हैं कि केवल सूर्य की ही आराधना से ही मनुष्य की जन्मकुंडली में विराजमान सभी ग्रहदोषों से मुक्ति मिलती है. प्रत्यक्ष देवता सूर्य और चन्द्र में दोनों में ही पूर्व के जन्मों के पाप शमन करने शक्ति रहती है. ‘पूर्व जन्म कृतं पापं व्याधि रूपेण जायते’ अर्थात पूर्व के जन्मों में किया गया पाप रोग के रूप में उत्पन्न होता है. इन्हें अर्घ्य देकर और प्रणाम करके ही प्राणी भवसागर से मुक्त हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल सूर्यदेव 22 मई को सुबह 08 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ नौ दिनों तक नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 5 जून तक रहेंगे. इसी के साथ नौतपा खत्म हो जाएगा.

Exit mobile version