लखनऊः कौन हैं मुख्यमंत्री योगी के नए सलाहकार अरविंद कुमार, जानिए कैसे जीते CM का भरोसा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नए सलाहकार कौन बनेंगे. इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. अभी मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी हैं.आइए जानते हैं कौन हैं सीएम योगी के नए सलाहकार. GIS को सफल बनाने में अरविंद की अहम भूमिका.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2023 10:36 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नए सलाहकार कौन बनेंगे. इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. अभी मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी हैं, लेकिन आईएएस अरविंद कुमार को सीएम के नये सलाहकार बनाए जाएंगे. आइए जानते हैं कौन हैं सीएम योगी के नए सलाहकार. GIS को सफल बनाने में अरविंद की अहम भूमिका.

सीएम योगी के नए सलाहकार कौन हैं

दरअसल सीएम योगी के नए सलाहकार पूर्व आईएएस अरविंद कुमार को बनाया जा रहा है. अरविंद कुमार 1988 बैच के ACS रैंक के अधिकारी हैं. जो पिछले महीने रिटायर्ड हुए हैं. सीएम के सलाहकार के रूप में उन्हें औद्योगिक विकास से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

GIS को सफल बनाने में अरविंद की अहम भूमिका

बता दें यूपी में निवेश लाने और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट GIS को सफल बनाने में अरविंद कुमार की अहम भूमिका रही. इस समिट के के जरिए प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. बताया जा रहा है यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी ने आईएएस अरविंद पर भरोसा जताया है.

अभी कौन हैं सीएम योगी के सलाहकार

बता दें अभी सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी हैं. पिछले महीने ही उनका कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ाया गया है. अब पूर्व ACS अवनीश अवस्थी 29 फरवरी 2024 तक अपने पद पर बने रहेंगे.

Also Read: यूपी डीजीपी को लेकर तलाश हुई पूरी! सीएम योगी आदित्यनाथ की पसंद के इस नाम पर लगेगी मुहर, जानें कौन हैं रेस में
कौन हैं अवनीश अवस्थी

बताते चलें अवनीश अवस्थी कानपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 19 अगस्त 1962 को कानपुर में हुआ था. यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई की. आईआईटी कानपुर से बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. साल 1987 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की. जिसके बाद उन्हें यूपी कैडर मिला. अवनीश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी हैं. मालिनी लोकगायिका हैं. मालिनी अवस्थी पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version