Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: मथुरा से BJP सांसद हेमा मालिनी का टिकट कटने के बाद कौन होगा दावेदार

Mathura Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी यूपी में एक बड़ा दांव खेलने जा रही है. बीजेपी यूपी में कई सांसदों के टिकट काट सकती है और इस लिस्ट में मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का भी नाम शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 6:31 PM

Mathura Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी यूपी में एक बड़ा दांव खेलने जा रही है. बीजेपी यूपी में कई सांसदों के टिकट काट सकती है और इस लिस्ट में मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी का भी नाम शामिल है. वहीं हेमा मालिनी के मथुरा से टिकट कटने की चर्चा यूपी में तेज और मथुरा से बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी इस बात को हर कोई जानना चाहता है. वहीं इस बीच माना जा रहा है कि मथुरा से बीजेपी यूपी के पूर्व मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा को टिकट दे सकती है. श्रीकांत शर्मा इस समय मथुरा से विधायक हैं और योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं श्रीकांत शर्मा ब्राह्मण चेहरा हैं और पार्टी उन पर इस बार दांव लगाने की सोच रही है. मथुरा से लगातार दो बार विधायक चुने गए श्रीकांत शर्मा की वोटर्स पर काफी अच्छी पकड़ है. वहीं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के टिकट कटने के पीछे की वजह उनकी उम्र मानी जा रही है. इसके अलावा एक चर्चा ये भी है कि हेमा मालिनी सेलिब्रिटी सांसद हैं और अपने क्षेत्र में काफी कम एक्टिव रहती हैं. वहीं श्रीकांत शर्मा की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को भी सुनते हैं. इससे पहले श्रीकांत शर्मा का नाम यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी था, हालांकि भूपेंद्र सिंह चौधरी को इसकी जिम्मेदारी मिली थी. श्रीकांत शर्मा को मथुरा से टिकट देने को लेकर एक चर्चा ये भी है कि मथुरा जाट-ब्राह्मण बाहुल्य है और इस सीट पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी चुनाव जीत चुके हैं इसलिए बीजेपी ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाना चाहती है. हाल ही में निकाय चुनाव में भी रालोद ने शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए बीजेपी के सामने रालोद भी एक बड़ी मुसीबत बन सकती है.

Next Article

Exit mobile version