profilePicture

UP Nikay Chunav में Agra के वोटर किसे देंगे वोट, जानें वार्ड 55 का रियलिटी चेक

UP Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में प्रभात खबर आगरा के 100 वार्ड में शामिल वार्ड 55 की जमीनी हकीकत जानने पहुंचा. क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर पता चला कि वर्तमान में पार्षद रही मीना सिंह पत्नी अशोक निषाद क्षेत्र में विकास का रियलिटी चेक.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 7:03 PM
an image

UP Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में प्रभात खबर आगरा के 100 वार्ड में शामिल वार्ड 55 की जमीनी हकीकत जानने पहुंचा. क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर पता चला कि वर्तमान में पार्षद रही मीना सिंह पत्नी अशोक निषाद क्षेत्र में विकास तो कराया लेकिन बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध गाने ‘अपनों पर करम, गैरों पर सितम’ को चरितार्थ कर दिया. वार्ड में अपने मिलने वाले और अपने चहेते लोगों के घरों के सामने नालियां भी बनी और सड़क भी बनी. लेकिन जिन लोगों से कोई संबंध नहीं है उनके दरवाजों पर ना तो नाली बनी है ना ही सड़क है और गंदगी से गलियां जूझ रही हैं. लोगों का कहना है कि सालों पहले भीम नगरी सजने पर यहां विकास हुआ था लेकिन पार्षद ने अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है. इस बार हम उसी व्यक्ति को वोट देंगे जो हमारे क्षेत्र में विकास कार्य कराएगा और हमारी बात सुनेगा.

Agra news हमारे क्षेत्र में काम करने वाले को देंगे वोट, वार्ड 55 का रियलिटी चेक

Next Article

Exit mobile version