BSP सुप्रीमो मायावती ने वैष्णो देवी धाम हादसे के लिए सरकार को क्यों ठहराया जिम्मेदार? पढ़ें पूरी खबर…
उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से अपने घमंड में चूर है. रिश्तों को लेकर ताने मारे जा रहे हैं. एक से बढ़कर एक कटाक्ष किए जा रहे हैं. यह सरकार अपने दंभ में मदमस्त है.
Lucknow News: साल के पहले दिन की शुरुआत जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुई भगदड़ के साथ हुई. इसमें करीब 12 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी साल 2022 की अपनी पहली मीडिया वार्ता में इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने मामले की जांच की मांग की है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस भयावह हादसे के लिए सरकार की लापरवाही रही है. ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए.’ उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति मांगते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से अपने घमंड में चूर है. रिश्तों को लेकर ताने मारे जा रहे हैं. एक से बढ़कर एक कटाक्ष किए जा रहे हैं. यह सरकार अपने दंभ में मदमस्त है. उन्होंने कहा,’प्रदेश सरकार आम आदमी के धन को बर्बाद कर रही है. सरकारी धन को अपने निजी कार्यक्रमों पर खर्च कर रही है. ऐसा कभी नहीं होता था.’
उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी पार्टी अपने कार्यक्रमों का प्रचार कार्य शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी गरीबों और दलितों की पार्टी है. हमारे पास लुटाने के लिए धन नहीं है. हम चुनावों की घोषणा होने पर ही अपने कार्यक्रमों के आयोजनों की शुरुआत करेंगे.’ इस बीच उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर कहा कि सरकार की नाकामियों से हताश होने की आवश्यकता नहीं है. बस, सचेत रहना ही जरूरी है.
Also Read: UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती का योगी सरकार पर हमला, बोलीं- जनता का रुपया उड़ा रही सरकार