Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिव्यांगों को करेंगे सम्मानित, 16 प्रतिभाशालियों को मिलेगा पुरस्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 8:54 AM

Lucknow News: हर साल की तरह इस वर्ष भी दिव्यांगजनों के सम्मान में 3 दिसंबर को भारत समेत दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करेंगे. मोहान रोड स्थित डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रदेश के 16 दिव्यांगों को पुरस्कृत करेंगे.

इन्हें मिलेगा सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग का पुरस्कार

सीएम योगी जिन लोगों को आज सम्मानित करेंगे उनमें लखनऊ के श्रवण बाधित नंद कुमार अवस्थी को सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ की ही शगुन सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा इटावा की नीतू द्विवेदी, बदायूं के अजय कुमार, महाराजगंज के राजेंद्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया जाएगा.

इन संस्थाओं को भी सम्मानित करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री सीएम योगी आज न सिर्फ दिव्यांगजनों को सम्मानित करेंगे बल्कि दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित करेंगे. सीएम, दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली वाराणसी की कैफेबिटिली फाउंडेशन, गाजियाबाद की भागीरथ सेवा संस्थान, प्रेमधाम चैरिटेबल सोसाइटी समेत अन्य संस्थाओं को सम्मानित करेंगे.

क्यों मानाया जाता है विश्व दिव्यांग दिवस

दरअसल, दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य, सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा लोगों को दिव्यांगता मामलों से जागरूक करने और दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित कराने के उद्देश्य से भी विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ की 1992 में हुई बैठक में हर वर्ष तीन दिसंबर को यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version