World Environment Day: ‘मेरी लाइफ’ अभियान करेगा पर्यावरण अनुकूल व्यवहार के लिये प्रेरित
मेरी लाइफ (Meri Life) कैंपेन के अंतर्गत मेरी लाइफ ऐप (Meri Life App) में लॉगइन करना होगा. इसमें लोग 5 विषयों ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, प्लास्टिक के एकल उपयोग को कम करो, दीर्घकालिक खाद्य प्रणाली को अपनाओ और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की लाइफ संबंधित कार्यों की एक श्रृंखला में भाग ले सकते हैं.
लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के मौके पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ‘मेरी लाइफ’ (Meri Life) अभियान का आयोजन करेगा. यूनिसेफ (UNICEF) और युवाह (YuWaah) के तकनीकी सहयोग से मंत्रालय ने मेरी लाइफ पोर्टल लॉन्च किया है. जिसमें सभी प्रमुख विभागों एवं संगठनों की अहम भूमिका है. अभी तक पोर्टल ने 66 मंत्रालयों, और उत्तर प्रदेश सहित 36 राज्यों में 15 मिलियन संकल्प, 7 लाख कार्यक्रमों, 4 लाख जागरूकता कार्यक्रमों में लॉग इन किया है.
मेरी लाइफ अभियान पांच विषयों में करेगा जागरूक
यूनिसेफ की कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट निपुण गुप्ता ने बताया कि मेरी लाइफ (Meri Life) अभियान के अंतर्गत मेरी लाइफ ऐप (Meri Life App) में लॉगइन करना होगा. इसमें लोग 5 विषयों ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, प्लास्टिक के एकल उपयोग को कम करो, दीर्घकालिक खाद्य प्रणाली को अपनाओ और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की लाइफ संबंधित कार्यों की एक श्रृंखला में भाग ले सकते हैं.
Also Read: World Environment Day: बच्चों पर जलवायु परिवर्तन का सर्वाधिक प्रभाव, स्वास्थ्य, शिक्षा, भविष्य हो रहा प्रभावित
डिजिटल यू-रिपोर्ट इंडिया (U-Report India) पर अभियान शुरू
यूनिसेफ (UNICEF) और युवाह (YuWaah) के साथ पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भी डिजिटल यू-रिपोर्ट इंडिया (U-Report India) पर अभियान शुरू किया है. इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने वाले युवा बैज अर्जित कर सकते हैं. इसमें उनको सरकार, यूनिसेफ और युवा मीडिया आदि संचार प्लेटफार्मों पर प्रदर्शित होने का अवसर मिलेगा.
छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कर सकते हैं नामांकन
छात्र इंस्टाग्राम पर @ureportindia, फेसबुक पर @ureport.India और टेलीग्राम पर @ureportindia_bot सर्च करके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नामांकन कर सकते हैं. इसके अलावा 9650414141 पर whatsapp कर सकते हैं. लोग अपनी तस्वीरें और वीडियो http://merilife.org पर भी अपलोड कर सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था मेरी लाइफ अभियान
रिचा श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन लाइफ कैंपेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है. जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम के दौरान मीडिया के प्रतनिधियों को जल वायु परिवर्तन पर अपना सहयोग देने की शपथ दिलायी गयी.