लखनऊ: तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से होने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय लोक स्वास्थ्य संघ ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (world no tobacco day 2023) 31 मई के मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. साथ ही लोगों को तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गयी. युवाओं को तंबाकू सेवन न करने के लिये जागरूक किया गया.
लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और भारतीय लोक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष डीपी यादव ने इस मौके पर कहा कि तंबाकू हमारे देश, दुनिया व समाज के लिए अभिशाप है. तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के सेवन की वजह से कैंसर, फेफड़े का रोग, हृदय रोग और मानसिक रोग जैसी बीमारियां होती है. इससे दुनिया भर में प्रतिवर्ष 80 लाख से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं.
डीपी यादव ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ एक सामाजिक बुराई भी है. इसलिए इसके रोकथाम के लिए सरकारी नियम कानून के साथ-साथ समाज व सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है. तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान बहुत जरूरी है.
उन्होंने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस को मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष एक थीम भी रखी जाती है. इस साल 2023 में इसकी थीम है “हमें भोजन की आवश्यकता है,तंबाकू की नहीं (We need food, not Tobacco)” इस थीम को तंबाकू उत्पादकों को संदेश देने के लिए चुना गया है कि खाद्य संकट को नियंत्रित करने के लिए खाद्य फसलों जैसी वैकल्पिक खेती की ओर बढ़ें.
सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास से ही इस पर बुराई नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिव कुमार यादव, शरद यादव,उत्कर्ष यादव, डॉ. रितेश, डॉ. मिथिलेश सिंह, हिमांशु मिश्रा और सुचिंद्र गुप्ता सहित बहुत से लोगों ने हस्ताक्षर कर तंबाकू के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.