Loading election data...

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बन रहा विशेष योग, इस विधि से पूजा करने पर मिलेगी शनि दोष से मुक्ति

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चौदवें दिन भी मनाया जाता है. हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 2:55 PM

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चौदवें दिन भी मनाया जाता है. हनुमान जयंती भगवान हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. इस दिन भक्त बजरंगबली के लिए व्रत रखते हैं और पूरे विधिपूर्वक उनकी पूजा करते हैं. इस दिन बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के अनुष्ठान और उपाय करते हैं. कुछ जगहों पर इस दिन शोभा यात्रा भी निकाली जाती है. चैत्र पूर्णिमा तिथि 5 मार्च सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इसका समापन 6 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा. हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 06.06 मिनट से 07.40 मिनट तक का है. इस दिन का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.02 से दोपहर. 12.53 तक है.

Next Article

Exit mobile version