23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- IOA कराएगा निष्पक्ष चुनाव, खिलाड़ी पूरी होने दें जांच

Wrestlers Protest: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में कहा कि खिलाड़ियों ने निष्पक्ष चुनाव की बात कही थी, भारतीय ओलम्पिक संघ वो भी करवाने वाला है. एक कमेटी के गठन की बात थी, वो भी कर दी गई है. खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वह जांच पूरी होने दें.

Lucknow: केंद्रीय खेल, युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक इंतजार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मांग पर कुश्ती संघ के निष्पक्ष चुनाव भी कराए जाएंगे. ये खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा कि जहां तक खिलाड़ियों के मांगों का सवाल है. मैं यही कहूंगा कि निष्पक्ष चुनाव की बात कही थी, भारतीय ओलम्पिक संघ (Indian Olympic Association) वो भी करवाने वाला है. उन्होंने कहा कि एक कमेटी के गठन की बात थी वो भी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर दी. दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है. केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वह जांच पूरी होने दें.

निगरानी समिति के गठन की हुई थी घोषणा

इस साल जनवरी में देश के कुछ प्रमुख पहलवानों के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन के बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक ‘निगरानी समिति’ के गठन की घोषणा की थी. समिति को मंत्रालय को इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट सौंपने का काम सौंपा गया था. पहलवानों ने रिपोर्ट में देरी का हवाला देते हुए 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. इसके बाद से वह खिलाड़ियों की मांगों की अनसुनी और उनके साथ अन्याय होने का आरोप लगा रहे हैं. पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प भी हुई.

Also Read: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: दंगों वाले UP की दंगल से होगी पहचान, लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
बृजभूषण शरण बोले- मुझे किसी से द्वेष नहीं

इस बीच धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा है कि जिसका जो स्वभाव है वह उसी तरह आचरण करता है. मेरा स्वभाव मानव कल्याण का है. समाज कल्याण का है. बच्चों के भविष्य को सुधारने का है. उन्होंने कहा कि मुझे किसी से द्वेष नहीं है मुझे कोर्ट पर भरोसा है. कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसके लिए धन्यवाद. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात, का रहीम प्रभु क्या घटो जो भृग मारी लात.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें